न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
उत्तरकाशी मोरी: सेब की बागवानीओं का अस्तित्व है खतरे में, स्थानीय ग्रामीण काश्तकार कर रहे हैं सुरक्षा दीवाल की मांग,
जनपद उत्तरकाशी की मोरी विकासखंड के अंतर्गत सिंदूर पट्टी में ग्राम पोखरी में जबरदस्त भूस्खलन हुआ है, जिसकी वजह से स्थानीय लोगों के सेब की बागवानी खतरे की जद में आ गई है इसमें स्थानीय लोगों का कहना है की वन विभाग पुरोला के द्वारा यदि भूस्खलन वाले इलाके में (प्रोटक्शन वॉल) सुरक्षा दीवाल नहीं दी गई तो स्थानीय लोगों के वहां पर बगीचे लगे हुए हैं उन को भारी नुकसान हो जाएगा न्यूज़ आपतक सूत्रों की खबरों के अनुसार विगत दिनों उत्त्तरकाशी के अंतर्गत मोरी विकासखंड में सिंदूर पट्टी में पोखरी गांव के ऊपरी पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश होने की वजह से जबरदस्त भूस्खलन हुआ है l
यहां पर स्थानीय काश्तकारों के द्वारा भिन्न-भिन्न प्रजाति के फलों एवं सेब की बागवानी से जीवनयापन करने के लिए आर्थिकी मजबूत करने के संसाधन प्राप्त किए जाते हैं लेकिन कुदरत की मार ने काश्तकारों की मेहनत पर पानी फेर दिया है, आपको बता दें कि विगत कुछ दिन पूर्व उत्तराखंड में भारी बरसात होने की वजह से जहां एक ओर चार धाम यात्रा मार्ग प्रभावित हुआ था वही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जगह जगह भूस्खलन होने के कारण स्थानीय लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा है
जिसकी वजह से वहां पर स्थानीय काश्तकारों के द्वारा उत्तराखंड सरकार से गुहार लगाई है कि भूस्खलन की आगामी परिणामों से बागवानी को बचाने के लिए वन विभाग पुरोला को निर्देशित कर सुरक्षा दीवाल लगवाने के लिए आदेशित किया जाए ताकि काश्तकारों को लाखों के नुकसान का सामना ना करना पड़े

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)