न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
युवाओं द्वारा विभाग पर गलत प्रश्न देने का आरोप,विशेषज्ञों की रिपोर्ट सामने आने पर प्रश्नपत्र में करीब 400 प्रश्न गलत ।
सरकारी स्तर पर भले ही युवाओं को रोजगार देने को लेकर लाख दावे किए जाएं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। चुनाव से पहले सरकारी नौकरियों की विज्ञप्तियां निकाली जाती है लेकिन लेटलतीफी, धांधली, कोर्ट में मामला जाने से भर्तियां कभी भी समय से पूरा नहीं हो पाती है। जिसकी वजह से सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे युवाओं के सपने बिखर जाते हैं। ऐसी ही एक और भर्ती विभाग की लापरवाही की भेंट चढ़ गई है। बीते वर्ष सितंबर माह में सहायक लेखाकार भर्ती परीक्षा को अब रद्द कर दिया गया है। यह भर्ती उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में आयोजित कराई थी। जिसमें युवाओं द्वारा विभाग पर गलत प्रश्न देने के आरोप लगाए थे। अब विशेषज्ञों की रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि प्रश्नपत्र में करीब 400 प्रश्न गलत थे।
बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निकाली गई सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा), लेखाकार, सहायक लेखाकार, कैशियर, लेखा परीक्षक, कार्यालय सहायक तृतीय (लेखा) के 662 पदों पर आवेदन मांगे थे। जिसमें करीब 23000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और यह ऑनलाइन परीक्षा 12 से 14 सितंबर 2021 के बीच छह पारियों में कराई गई थी। इस परीक्षा के बाद परीक्षार्थी प्रश्नपत्र में पूछे गए सवालों पर प्रश्नचिन्ह लगा रहे थे। सहायक लेखाकार भर्ती परीक्षा के लगातार हो रहे विरोध के बाद आयोग ने पूरे प्रश्न पत्रों की विशेषज्ञों से जांच कराई। विशेषज्ञों ने खुद परीक्षण कर कई तरह की गलतियों को रेखांकित किया और रिपोर्ट आयोग को सौंपी। रिपोर्ट के अनुसार परीक्षा में करीब 400 प्रश्न गलत पाए गए। जिसके बाद विभाग ने परीक्षा को रद्द कर दिया है।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)