न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
पर्यटकों की कार कालाढूंगी से छह किमी पहले अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी.इस हादसे में मां बेटी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई.
उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही है.बीते तीन दिनों से रूक-रूककर हो रही बारिश बर्फबारी से जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है वहीं सड़क पर वाहनों के अनियंत्रित होने की खबरें भी लगातार सामने आ रही है.ऐसी ही एक बड़ी खबर इस वक्त राज्य के नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां पर्यटकों की कार कालाढूंगी से छह किमी पहले अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी.इस हादसे में मां बेटी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई.जबकि कार में सवार परिवार के अन्य दो सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए.वाहन चला रहे तिलक राज सुरक्षित बच गए, जिनकी सूचना पर कालाढूंगी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहगीरों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला.
थानाध्यक्ष राजबीर सिंह नेगी ने बताया दम्पति तिलक राज पुत्र सोमनाथ जीवन नगर सोनीपत हरियाणा अपनी पत्नी रिया उम्र 42 वर्ष व पुत्री डिम्पल 19, पुत्र काम्या 13 व अपने साले कार्तिक पुत्र राकेश बत्रा निवासी दिल्ली के साथ अपनी कार नम्बर डीएल 12 सी के 2821 से नैनीताल से हरियाणा लौट रहे थे.कार को तिलक राज चला रहा थे.इसी बीच प्रिया बैंड के समीप अचानक उनकी कार के ब्रेक नहीं लगे और कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में तिलक राज की पत्नी रिया और पुत्री डिंपल की कार के अंदर दब जाने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई.जबकि तिलकराज व उनका पुत्र काम्या व साला कार्तिक गम्भीर रूप से घायल हो गये.यहां पर पहुंचे पर्यटकों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.पुलिस ने लोगो की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया.घायलों को खाई से बाहर निकाल कर उपचार के लिए भेजाएसओ राजवीर नेगी ने बताया कि घायलों को कालाढूंगी सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद एसटीएच हल्द्वानी रेफर कर दिया.हल्द्वानी में घायलों का उपचार चल रहा है.एसओ ने बताया कि मृतकों के शवों को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)