न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
ऊधमसिंहनगर में शादी के सिर्फ छह महीने बाद ही एक पति ने अपनी बीवी का गला बेरहमी से काट दिया. मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना को देखकर परिजनों की रूह कांप गई.
पति -पत्नी के रिश्ते में प्यार-मनुहार होता है तो साथ ही तकरार भी, लेकिन ये तकरार कब खूनी रूप ले ले, कुछ कहा नहीं जा सकता. ऊधमसिंहनगर में भी यही हुआ. जहां शादी के सिर्फ छह महीने बाद ही एक पति ने अपनी बीवी का गला बेरहमी से काट दिया. मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना को देखकर परिजनों की रूह कांप गई. वहीं घटना से पूरे क्षेत्र में भी हड़कंप मच गया है मिली जानकारी के अनुसार बरेली जिले के थाना देवरनिया के गांव बिहारीपुर निवासी नबी अहमद की छह बेटियों में से दूसरे नंबर की नेहा की उम्र 19 साल है. बीते दिसंबर ही उसकी शादी किच्छा के सिरौली गांव निवासी अबरार के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही दोनों में विवाद चल रहा था. विवाद बढ़ने पर महिला मायके चली गयी थी. सोमवार को अबरार नेहा को सुलह के बाद घर ले आया था.
बताया जा रहा है कि सोमवार शाम करीब पांच बजे वह वापस किच्छा स्थित अपनी ससुराल पहुंच गई. जहां रात करीब 8:30 बजे अबरार ने नेहा के परिजनों को बताया कि नेहा ने धारदार हथियार से अपना गला रेतकर सुसाइड कर लिया है. मौके पर पहुंचे परिजनों ने बेटी की लाश देखी तो उनके होश उड़ गए. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर थाना प्रभारी विद्यादत्त जोशी मौके पर पहुंच गये. एसओ जोशी के अनुसार मौके पर मिले शव के गले पर धारदार हथियार का गहरा जख्म था. साथ ही मौके से आला कत्ल चाकू भी बरामद कर ली गई है. वहीँ मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने पति सहित अन्य पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही महिला के पति अबरार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है,

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)