न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
टिहरी गढ़वाल: उत्तराखंड में हादसों की संख्या कम नहीं हो रही है। हर दिन कोई न कोई बड़ा हादसा हो रहा है और लोग मौत के मुंह में समा रहे हैं। इस बीच टिहरी गढ़वाल जिले से एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है।
यहां नेशनल हाईवे 94 पर एक बोलेरो गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी है। खबर मिली है कि इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस और एसडीआरएफ को इस बात की सूचना दे दी गई है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है। बताया जा रहा है कि बोलेरो गाड़ी उत्तरकाशी से चंबा की ओर जा रही थी। अचानक बोलेरो अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी। खाई में गिरते वक्त बोलेरो गाड़ी में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि हादसा कंडीसौड़ से पहले कोटीगाड़ में हुआ। बोलेरो पैराफिट तोड़ते हुए खाई में जा समाई। मौके पर लोगों ने यह हादसा देखा तो हड़कंप मच गया। उन्होंने वाहन में लगी आग को पानी से बुझाया और इसकी सूचना प्रशासन को दी। बताया जा रहा है कि वाहन में 6 लोग सवार थे जिनमें 5 पुरुष और 1 महिला थी। छह के छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)