न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
सतर्क रहकर सुरक्षित रहें : श्रद्धालुओं को अगले कुछ दिनों तक यात्रा के दौरान मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. यात्रियों के लिए मौसम का बदलता रूख परेशानी का कारण बन सकता है
अगर आप चार धाम यात्रा में हैं या जा रहे हैं, तो मौसम के बारे में लैटेस्ट अपडेट ज़रूर ले लें नहीं तो आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है आपको बता दें की श्रद्धालुओं को अगले कुछ दिनों तक यात्रा के दौरान मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. यात्रियों के लिए मौसम का बदलता रूख परेशानी का कारण बन सकता है. रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने मौसम को लेकर केदारनाथ यात्रा के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. वहीँ मौसम विभाग ने यह भी अनुमान जताया है कि गर्मियों में बारिश का यह दौर 20 मई के बाद थम जाएगा और मौसम साफ हो जाएगा.
मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी करते हुए करते हुए कहा कि 20 मई तक रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ ज़िलों में भारी बारिश, आंधी तूफान और बिजली चमकने जैसे आसार हैं. जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि मौसम के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए केदारनाथ यात्रा को लेकर सतर्कता बरती जा रही है.धाम आ रहे यात्रियों को पूरी सतर्कता के साथ यात्रा करने को कहा है. बारिश होते ही उन्हें पड़ावों व सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने को कहा है.उन्होंने यात्रा से जुड़े
विभागीय अधिकारियों के साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस बल को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं.साथ ही मौसम खराब होने की चेतावनी यात्रियों के लिए जारी की जा रही है और हिदायत दी जा रही है कि वो अपनी यात्रा को मौसम के मिज़ाज के हिसाब से ही प्लान करें

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)