News Aap Tak

Bengali English Gujarati Hindi Kannada Punjabi Tamil Telugu
News Aap Tak
[the_ad id='5574']

चंपावत में 31 मई को मतदान , उपचुनाव को लेकर पुलिस और SSB ने निकाला फ्लैग मार्च, आचार संहिता उल्लंघन पर होगी कार्रवाई ,3 जून को आएगा रिजल्ट,

न्यूज़ आपतक उत्तराखंड

चंपावत उपचुनाव को लेकर पुलिस और एसएसबी ने निकाला फ्लैग मार्च. इस दौरान पुलिस ने साफ लहजे में हिदायत देते हुए कहा कि कोई भी आचार संहिता उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि चंपावत उपचुनाव के लिए 31 मई को मतदान होगा और 3 जून को रिजल्ट आएगा.

खटीमाः चंपावत उपचुनाव  की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. आगामी 31 मई को उपचुनाव को लेकर मतदान होना है. लिहाजा, चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए आज टनकपुर बनबसा क्षेत्र में पुलिस व एसएसबी की बटालियन ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने की बात कही.

चंपावत विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर सीओ अविनाश वर्मा के नेतृत्व में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त बटालियन ने फ्लैग मार्च निकालकर अपराधियों को क्षेत्र से दूर रहने की नसीहत दी. साथ ही आम नागरिकों को चुनाव के संपन्न होने तक क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की.
टनकपुर सीओ अविनाश वर्मा ने बताया कि चंपावत में होने वाले उपचुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए जा रहे हैं. साथ ही टनकपुर क्षेत्र में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है. सभी लोगों से आचार संहिता का पालन करने को कहा जा रहा है. अगर कोई व्यक्ति आचार संहिता का उलंघन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव हार गए थे, लेकिन उन्हें मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद किसी विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़कर विधानसभा की सदस्यता लेनी अनिवार्य थी. जिसके चलते चंपावत विधानसभा सीट से विधायक कैलाश गहतोड़ी ने सीएम धामी के लिए अपनी सीट छोड़ी और इस्तीफा दिया था.
ऐसे में अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चंपावत विधानसभा सीट पर जीत हासिल करना जरूरी हो गया है. बीजेपी और कांग्रेस के नेता अपने प्रत्याशियों की जीत का दावा कर रहे हैं. चंपावत उपचुनाव को लेकर बीजेपी संगठन धरातल पर उतकर चुनाव प्रचार प्रसार में जुट गई है. वहीं, कांग्रेस ने निर्मला गहतोड़ी को बतौर प्रत्याशी मैदान में उतारा है.
31 मई को होगा चंपावत उपचुनावः भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, चंपावत उपचुनाव के लिए 31 मई को मतदान होगा और 3 जून को रिजल्ट आएगा. जबकि, 4 मई को चंपावत चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने नोटिफिकेशन जारी किया. जिसके तहत नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 11 मई थी. जबकि, नामांकन वापस लेने की तारीख 17 मई यानी कल थी.
क्या होता है उपचुनाव: उपचुनाव मुख्य चुनाव के बाद होने वाला चुनाव है, जो मुख्य चुनाव न हो पाने की स्थिति में करवाया जाता है. ज्यादातर मामलों में ये चुनाव किसी चुने गए प्रतिनिधि के निधन, किसी के इस्तीफा देने या किसी के अपात्र घोषित होने के कारण होता है. चंपावत सीट से बीजेपी के विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने इस्तीफा दिया है, इसलिए यहां उपचुनाव होगा.

News Aap Tak
Author: News Aap Tak

Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)

Share on whatsapp
WhatsApp
Share on facebook
Facebook
Share on twitter
Twitter
Share on telegram
Telegram