न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
स्कूलों में छुट्टी होने के उपरांत पुलिस कर रही है सड़क पार करवाने में बच्चों की मदद
थाना धरासू क्षेत्रातंर्गत चार धाम यात्रा के दृष्टिगत गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर अत्यधिक वाहनों की आवाजाही हो रही हैं। जिससे चलते प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार के द्वारा स्कूल के बच्चों को सकुशल रोड़ पार कराने के लिए थाने से चीता मोबाइल के कर्म गण HC/UT आनंद खरोला व कांस्टेबल 70 सीपी अनिल तोमर को चिन्याली गांव तिराहा गंगोत्री नेशनल हाईवे पर स्कूली बच्चों की छुट्टी के समय सकुशल नित्य सड़क पार कराये जाने हेतु लगाया गया है। उक्त कर्मियों के द्वारा स्कूली बच्चों को सकुशल पार कराया जा रहा है।पुलिस के इस कार्य की स्थानीय लोगों एवं जन प्रतिनिधियों के द्वारा प्रशंसा की। जा रही है।
गस्त में तैनात कांस्टेबल ,रात्रि काल के मध्य तत्काल मौके से पहुंचाया कर्नाटक के यात्री को सीएचसी चिन्यालीसौड़
16.05.2022 की रात्रि में कर्नाटक से आए यात्रियों को गंगोत्री से दर्शन कर बस से केदारनाथ जाना था थाना धरासू क्षेत्रातंर्गत बड़ेथी खाला के पास बस में सवार यात्री श्री अमरनारायण पुत्र श्री नारायण अप्पा निवासी चिंतामणि कर्नाटक उम्र 63 वर्ष जो कि ह्रदय रोग से ग्रसित था निम्न रक्तचाप होने के कारण बस में बेहोश पड़ा था थाना धरासू से रात्रि गस्त में तैनात कांस्टेबल 175 सीपी मुरारी पंवार व कांस्टेबल 74 सीपी नितिन प्रताप द्वारा उक्त व्यक्ति को समय 2.00 am रात्रि तत्काल मौके से सीएचसी चिन्यालीसौड़ पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों द्वारा उक्त व्यक्ति का उपचार किया गया बाद प्राथमिक उपचार के उक्त व्यक्ति को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस कर्मचारी गणों के उक्त कृत्य का यात्रियों द्वारा आभार प्रकट किया गया।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)