न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
20 निजी कंपनियां 480 पदों पर बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगी,आठ हजार से लेकर 30 हजार रुपये तक के वेतन वाले पदों पर भर्ती की जाएगी.
उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. अपने डॉक्यूमेंट्स तैयार कर लीजिए, क्योंकि इंटरव्यू में हिस्सा लेकर नौकरी हासिल करने का वक्त आ गया है. सेवायोजन विभाग की तरफ से देहरादून में 24 मई को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. आपको बता दें की 24 मई को आयोजित होने वाले मेले में 20 निजी कंपनियां 480 पदों पर बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगी. परेड ग्राउंड के पास स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में आयोजित होने वाले रोजगार मेले में आठ हजार से लेकर 30 हजार रुपये तक के वेतन वाले पदों पर भर्ती की जाएगी. आपको बता दें की 24 मई को सुबह 10 बजे से मेला शुरू हो जाएगा.
अभ्यर्थियों को मूल प्रमाणपत्रों की छाया प्रति, पंजीयन कार्ड, फोटो और आईडी प्रूफ साथ लाना होगा. इसके साथ ही कोरोना को ध्यान में रखते हुए परिसर में मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है. साथ ही रोजगार मेले में दसवीं से लेकर एससी, एमएससी, पॉलिटेक्निक, आईटीआई, बीए और बीबीए सहित कई परीक्षाओं को पास कर चुके अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं. वहीं, क्षेत्रीय सेवा योजना अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि इस मेले में हरिद्वार और देहरादून की 25 से 30 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. इस मेल में महिंद्रा, एकम्स कंपनी, अंबर रॉकमैन के अलावा सिनर्जी, कैंप- 108, एचडीएफसी, बार्बेक्यू नेशन समेत कई कंपनी पहुंच रही है. अब वक्त भी कम ही बचा है, ऐसे में इच्छुक युवा इंटरव्यू की तैयारी कर लें. अपने सभी दस्तावेज तैयार रखें, क्योंकि नौकरी हासिल करने का इससे शानदार मौका फिर नहीं मिलेगा.

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)