न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
ट्रैवलर में सवार 14 बारातियों में से 5 बाराती भी घायल सड़क हादसे में आरपीएफ की महिला कांस्टेबल रेणु की हुई मौत
राज्य के नैनीताल जिले के काठगोदाम क्षेत्र के हेड़ाखान से एक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। जहां एक ट्रैवलर बस तथा स्कूटी के बीच टक्कर हो गए तथा स्कूटी खाई में जा गिरी। इस हादसे में स्कूटी सवार आरपीएफ की महिला कांस्टेबल रेणु की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा जवान तथा ट्रैवलर मे सवार लोग घायल हो गए । आरपीएफ के दूसरे जवान को बृजलाल हॉस्पिटल हल्द्वानी में भर्ती कराया गया वही ट्रैवलर सवार पांच घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल मैं भर्ती कराया गया।(Nainital Scooty Accident)
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ट्रैवलर बस गौलापार से शादी समारोह के बाद हेड़ाखान की और वापस जा रही थी। तभी अचानक ट्रैवलर बस के ब्रेक फेल होने से बस में आगे जा रही स्कूटी को टक्कर मार दी जिससे स्कूटी खाई में जा गिरी। जिसमें स्कूटी सवार आरपीएफ की महिला जवान रेणु की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा आरपीएफ जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। वही ट्रैवलर में सवार 14 बारातियों में से 5 बाराती भी घायल हो गए जिनको उपचार हेतु सुशीला तिवारी में भर्ती कराया गया। बता दें कि मृतक महिला कांस्टेबल रेणु की तैनाती बरेली में थी। महिला कॉन्स्टेबल के शव को पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)