न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले से एक बड़ी खबर है।
यहां बदरीनाथ मंदिर से पूजा काउंटर से 92 हजार रुपये चोरी की खबर सामने आ रही है। भगवान के मंदिर से 92 हजार रुपये की रकम उड़ा कर चोर रफूचक्कर हो गए। जब पूजा काउंटर पर तैनात कर्मचारी को चोरी का पता चला तो उन्होंने इसकी सूचना मंदिर समिति के अधिकारियों को दी। समिति द्वारा बदरीनाथ थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने चोर की शिनाखत के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में चोर साफ नहीं दिख रहा है लेकिन मामले की जांच जारी है। बदरी केदार मंदिर समिति के सीईओ बीडी सिंह ने बताया कि मंदिर के सिंह द्वार के पास पूजा काउंटर में चोरी की सूचना उनके कर्मचारी द्वारा दी गयी। उन्होंने बताया कि चोरों ने 92 हजार रुपये चोरी किए हैं। चोरी की शिकायत बदरीनाथ थाने में कर दी गयी है। पुलिस सीसीटीवी की मदद से चोरों को ढूंढने में लगी है। सवाल ये ही है कि क्या अब उत्तराखंड के धाम भई सुरक्षित नहीं रहे?

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)