News Aap Tak

Bengali English Gujarati Hindi Kannada Punjabi Tamil Telugu
News Aap Tak
[the_ad id='5574']

नेशनल हवाई पर लगे क्रेश बैरियर को मिनटों में साफ करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस केहत्थे , 7 सदस्यों को चोरी करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार ,

न्यूज़ आपतक उत्तराखंड

उत्तराखंड में टिहरी जिले में पुलिस ने पुष्पा गैंग का पर्दाफाश किया है, जो नेशनल हवाई पर लगे क्रेश बैरियर को मिनटों में साफ कर देता था और किसी को इसकी भनक तक भी नहीं लगती थी. टिहरी में पुष्पा गैंग लाखों रुपए के क्रेश बैरियर चोरी कर चुका है, लेकिन लोक निर्माण विभाग को इसकी भनक तक नहीं थी.

श्रीनगर: टिहरी जिले के कीर्तिनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने पुष्पा गैंग के 7 सदस्यों को चोरी करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. ये गैंग टिहरी-मलेथा नेशनल हाईवे पर कई किलोमीटर तक लगे क्रेश बैरियर पर हाथ साफ कर रहे थे. तभी पुलिस ने इन्हें चौकी डागर में धर दबोचा. इनके पास से पुलिस को आठ लाख की लागत के 48 क्रेश बैरियर मिले हैं. साथ में 2 लग्जरी गाड़ियां भी इनसे बरामद हुई है. पकड़े गए आरोपियों ने से एक पश्चिम बंगाल का और बाकी के छह यूपी के रहने वाले हैं.
यहां लोक निर्माण विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि मलेथा टिहरी राष्ट्रीय राजमार्ग बड़ी संख्या क्रेश बैरियर गायब हो रहे थे और विभाग की इसकी जानकारी तक नहीं थी. यदि आज भी पुलिस पुष्पा गैंग को रंगे हाथों नहीं पकड़ती तो इस मामले का खुलासा भी नहीं हो पाता और लोक निर्माण विभाग चैन की नींद सोता रहता है.
पुलिस ने बताया कि पुष्पा गैंग के सदस्य लग्जरी कार में चलते थे. इनके साथ एक ट्रक भी होता था. इनके निशाने पर नेशनल हाईवे पर लगे क्रेश बैरियर होते थे. मौके मिलते ही ये गैंग मिनटों में क्रेश बैरियर पर हाथ साफ कर देते थे और उसे ट्रक में लादकर नौ दो ग्यारह हो जाते थे. काफी समय से टिहरी-मलेथा नेशनल हाईवे पर लगे क्रेश बैरियर इनके टारगेट पर थे.
पुलिस ने बताया कि इस गैंग का सरगना महफूज (पुष्पा) जो मूल रूप से दिनाजपुर पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. इसके अलावा गैंग के अन्य सदस्य इरसाद निवासी धनपुरा, खलील निवासी धनपुरा, नवाजिश निवासी कटारपुर, सौकीन निवासी कटारपुर, गुरुमुख निवासी मंडावली बिजनौर और अजय निवासी सहारनपुर के रहने वाले हैं.
पुलिस ने बताया कि इस गैंग के सदस्यों को लग्जरी गाड़ियों का शौक है. गैंग के पास से दो गाड़ियां बरामद हुई है. ये गैंग चोरी करने के लिए इन्हीं गाड़ियों का इस्तेमाल करता है. एसएसआई धनराज सिंह बिष्ट ने बताया कि ये सभी संगठित होकर इस अपराध को करते थे. स्थानीय लोग काफी समय से क्रेश बैरियर चोरी होने की शिकायत कर रहे थे. शिकायत के आधार पर पुलिस रेकी में जुटी हुई थी. 10 मई की रात को पुलिस ने इन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार किया. पुलिस गैंग के सदस्यों को आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

News Aap Tak
Author: News Aap Tak

Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)

Share on whatsapp
WhatsApp
Share on facebook
Facebook
Share on twitter
Twitter
Share on telegram
Telegram