न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
मायके में प्रेमी की मौजूदगी, खुशनुमा चेहरों पर अचानक गुस्सा,पति पत्नी ने एक दूसरे के साथ रहने से मना …
बीते शुक्रवार को हल्द्वानी रोडवेज परिसर में तब हंगामा हो गया, जब शादी कै बाद पति समेत दुल्हन अपने मायके आ रही थी और इसी दौरान वह युवती के प्रेमी की इंट्री हो गई। कुछ देर पहले तक खुशनुमा चेहरों पर अचानक से एक दूसरे के खिलाफ गुस्सा उमड़ आया। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर समझाने लगी, लेकिन काफी आने के बाद भी जब मामला शांत नहीं हुआ तो पुलिस को पकड़कर कोतवाली ले आई। इस मामले के बाद पति पत्नी ने एक दूसरे के साथ रहने से मना कर दिया है।
जानकारी के अनुसार 27 अप्रैल को डीडीहाट की एक युवती का विवाह बुलंदशहर के युवक से हुआ था। शादी के बाद पहली बार दुल्हन मायके जा रही थी। हल्द्वानी में खरीददारी करने के बाद शुक्रवार को महिला अचानक रोडवेज परिसर में एक आटो में बैठकर जाने लगी तो पति ने उसे पकड़ लिया। जिसके बाद यह बात सामने आई की ऑटो में बैठा व्यक्ति महिला का प्रेमी है और वह उसे लेने के लिए आया था।
इसके बाद रोडवेज परिसर में काफी देर तक हंगामा चलते रहा। लोग इस नजारे की अपने मोबाइल में रिकॉर्डिंग करने लग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन दोनों पक्ष समझने को तैयार नहीं थे। पुलिस सबको लेकर कोतवाली आयी। अब महिला के मायके पक्ष को बुलाया गया है। फिलहाल पति-पत्नी एक दूसरे से अलग होने का मन बना चुके हैं।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)