न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
कुख्यात गैंगस्टर गुड्डू साल 2007 से अब तक हरिद्वार से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक अपना गिरोह बनाकर कई संगीन वारदातों को अंजाम दे चुका था.
आखिरकार कुख्यात गैंगस्टर गुड्डू मुठभेड़ के दौरान उत्तराखंड एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया है. गुड्डू कई वारदातों में वांटेड चल रहा था. साथ ही उसके ऊपर 25 हजार का इनाम भी रखा गया था.
देहरादूनः उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने आखिरकार कुख्यात गैंगस्टर गुड्डू को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. हरिद्वार समेत पश्चिमी यूपी के अलग-अलग इलाकों में लूट, डकैती और गोलीबारी करने वाले कुख्यात गुड्डू को एसटीएफ ने खानपुर और बिजनौर से सटे जंगल से दबोचा है.
उत्तराखंड एसटीएफ के मुताबिक, कुख्यात गैंगस्टर गुड्डू साल 2007 से अब तक हरिद्वार से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक अपना गिरोह बनाकर कई संगीन वारदातों को अंजाम दे चुका है. अजय उर्फ गुड्डू पुत्र चंद्रपाल मूल रूप से थाना हीमपुर दीपा, बिजनौर (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है. गुड्डू पर साल 2021 में हरिद्वार के गंगनहर इलाके में महिला से ज्वैलरी व नगदी लूट और देहरादून के नेहरू कॉलोनी इलाके में हथियार के दम पर लूट जैसे दर्जनों मामलो में मुकदमे दर्ज हैं. साथ ही उसके ऊपर 25 हजार का इनाम भी रखा गया था.
एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह (Uttarakhand STF SSP Ajay Singh) की मानें तो गैंगस्टर गुड्डू हरिद्वार के गंगनहर और देहरादून के थाना नेहरू कॉलोनी इलाके में लूट समेत मंगलौर पुलिस से मुठभेड़ मामले में वांटेड था. कुख्यात गुड्डू पर पुलिस के साथ कई मुठभेड़ की घटनाएं भी हुई. जिसमें वो वांटेड चल रहा था. खासकर साल 2007 में बिजनौर पुलिस के साथ मुठभेड़, 2013 में मुजफ्फरनगर में डकैती और साल 2004 में मोदीनगर से गैंगस्टर एक्ट में वांछित है.

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)