News Aap Tak

Bengali English Gujarati Hindi Kannada Punjabi Tamil Telugu
News Aap Tak
[the_ad id='5574']

दिनदहाड़े बाइक सवार चोरों ने मचाया तांडव,देहरादून में 4 घंटे के भीतर लूटी 5 महिलाओं की चेन, पुलिस  आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई……. 

न्यूज़ आपतक उत्तराखंड

देहरादून में 2 बदमाशों ने महज 4 घंटे के भीतर पुलिस की नाक के नीचे से 5 महिलाओं की चेन लूट ली. पुलिस चोरों को पकड़ना तो दूर वारदातों पर अंकुश लगाने में भी नाकाम साबित हो रही है…

देहरादून में चोरों का आतंक बदस्तूर जारी है. बेखौफ चोर पुलिस को आए दिन चुनौती देते हुए चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. लेकिन पुलिस चोरों को पकड़ना तो दूर वारदातों पर अंकुश लगाने में भी नाकाम साबित हो रही है. बदमाश दिनदहाड़े आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते और पुलिस को इनकी भनक तक भी नहीं लग पाती है वहीं आज भी देहरादून में 2 बदमाशों ने महज 4 घंटे के भीतर पुलिस की नाक के नीचे से 5 महिलाओं की चेन लूट ली. मामले में पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. एक के बाद एक हुई इन घटनाओं से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया. वहीं इस घटना ने पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी और दावों की पोल खोल दी है.
जानकारी के मुताबिक ये घटनाएं गुरुवार की हैं. इन घटनाओं से जिले में दहशत का माहौल है, साथ ही सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की सक्रियता पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. एसएसपी जन्मेजय खंडूरी का कहना है कि आरोपियों का हुलिया मिलने के बाद सभी थानों में सर्कुलेट कर दिया गया था, लेकिन फिर भी पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर पाई. वहीं, एसएसपी ने साफतौर पर कहा कि अगर आरोपी बैरियर्स के रास्ते से निकले हैं तो बेरियर पर तैनात पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही बताया कि पुलिस को अहम जानकारी मिली है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी
आपको बता दें की पहली वारदात डोईवाला कोतवाली के अंतर्गत हर्रावाला क्षेत्र में हुई. यहां गीतापुरम में रहने वाली पूनम सुबह करीब सवा नौ अपने घर के बाहर गली में घूम रही थीं. इसी दौरान काले रंग की पल्सर पर सवार दो युवक वहां पहुंचे और कोई पता पूछने लगे. इसी दौरान बदमाशों ने पूनम के गले से चेन झपट ली और भाग निकले. थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत 2 घंटे बाद फिर से कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि बदमाशों ने आईटी पार्क क्षेत्र में ऋषिकेश से आई महिला के गले से चेन लूट ली. पुलिस मौके पर पहुंची और महिला से हुलिया पता किया तो मालूम हुआ कि यहां भी काले रंग की पल्सर बाइक सवार दोनों बदमाशों ने ही घटना को अंजाम दिया है
तीसरी वारदात कैंट क्षेत्र में हुई. यहां एफआरआइ के पीछे की तरफ कौलागढ़ पीपल चौक के पास रीमा कनौजिया का बुटीक है. दोपहर 11 बजकर 40 मिनट पर रीमा बुटीक में अकेले बैठी थीं. तभी एक बाइक पर सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और रीमा से रास्ता पूछने लगे. इसी दौरान एक बदमाश ने उनके गले से चेन लूट ली. हद तो तब हो गयी जब तीन वारदात होने के बाद पुलिस ने आरोपियों का हुलिया सभी थानों में सर्कुलेट कर दिया था, लेकिन आरोपियों के हौसले इतने बुलंद थे कि आरोपियों ने फिर वारदात कर डाली. थाना पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस कंट्रोल को सूचना मिली कि पित्थूवाला में एक महिला दुकान में बैठी थी. बदमाशों ने दुकान से कुछ खरीदने की बात कही, जैसे ही महिला सामने आई तो बदमाशों ने उसके गले से चेन झपट ली.

इसके बाद करीब डेढ़ बजे बाइक सवार बदमाश सेलाकुई पहुंचे. यहां पीएनबी बैंक के निकट स्थित एक निजी स्कूल में शिक्षिका कुसुम थापा घर जा रही थीं. बदमाशों ने उन्हें भी बातों में उलझाया और चेन लूटकर फरार हो गए. एसएसपी जन्मेजय खंडूरी बताया कि गुरुवार को हुई चेन स्नेचिंग के मामले में पुलिस को कई सुराग हाथ लगे हैं. जल्द ही घटनाओं का खुलासा कर दिया जाएगा और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. वहीं जिले में चार घंटे के भीतर चेन लूट की पांच घटनाओं ने आमजन को भी चिंता में डाल दिया है. चेन लूट की तीन वारदात तो दुकान के अंदर हुई हैैं. इससे महिला सुरक्षा पर भी सवाल उठने लगे हैं.

 

News Aap Tak
Author: News Aap Tak

Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)

Share on whatsapp
WhatsApp
Share on facebook
Facebook
Share on twitter
Twitter
Share on telegram
Telegram