News Aap Tak

Bengali English Gujarati Hindi Kannada Punjabi Tamil Telugu
News Aap Tak
[the_ad id='5574']

स्वास्थ्य विभाग में तैनात आउटसोर्स कर्मियों को निकालने का असर दिखाई देने लगा,हरिद्वार में कोरोना जांच ठप,चारधाम यात्रियों को RT PCR रिपोर्ट लाना अनिवार्य

न्यूज़ आपतक उत्तराखंड

चारधाम यात्रियों को RT PCR रिपोर्ट लाना अनिवार्य

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले ही कोरोना की चौथी लहर की आहट हो गई है. ऐसे में सरकार और स्वास्थ्य महकमा सख्ती बरतने जा रहा है. कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर चारधाम यात्रियों के लिए आरटी पीसीआर रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया गया है. उधर, हरिद्वार में कोरोना जांच ठप पड़ी हुई है.
हरिद्वार/मसूरीः कोरोनाकाल में स्वास्थ्य विभाग में तैनात आउटसोर्स कर्मियों को निकालने का असर दिखाई देने लगा है. हरिद्वार के मेला अस्पताल में करोड़ों रुपए की लागत से लगाई गई आरटी पीसीआर (RT PCR) मशीन टेक्नीशियन के न होने से धूल फांक रही है. चारधाम यात्रा भी शुरू होने जा रही है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग को आरटी पीसीआर जांच भी बढ़ानी होगी. ऐसे में हरिद्वार में होने वाली सभी सैंपलों को पहले की तरह देहरादून या हल्द्वानी की लैब में भेजना पड़ेगा.
एक ओर उत्तराखंड में चारधाम यात्रा (Uttarakhand Chardham Yatra 2022) शुरू होने जारी रही है तो वहीं, कोरोना के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. जो स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का सबब बन गया है. हरिद्वार के मेला अस्पताल में आरटी पीसीआर मशीन में जांच ठप है. इसकी वजह ये है कि कोरोनाकाल में स्वास्थ्य विभाग में सेवाएं दे रहे आउटसोर्स कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखा गया था. जिसमें टेक्नीशियन भी शामिल थे. ऐसे में टेक्नीशियन न होने से जांचें नहीं हो पा रही है. सीएमओ डॉक्टर खगेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि लैब टेक्नीशियन की कमी के चलते आरटी पीसीआर मशीन ऑपरेट नहीं हो पा रही है. कर्मचारियों की कमी का मामले को उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है.
चारधाम यात्रियों को आरटी पीसीआर रिपोर्ट लाना अनिवार्यः कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (Cabinet Minister Ganesh Joshi) मसूरी के एक होटल में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में कहा कि चारधाम यात्रा को लेकर सरकार पूरी तरह से तैयार है. खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं. उन्होने कहा कि देश में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर चारधाम यात्रियों के लिए आरटी पीसीआर रिपोर्ट लाना अनिवार्य (RT PCR report mandatory for Pilgrims) होगा. क्योंकि, किसी की जान से ज्यादा कुछ नहीं हो सकता है.

News Aap Tak
Author: News Aap Tak

Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)

Share on whatsapp
WhatsApp
Share on facebook
Facebook
Share on twitter
Twitter
Share on telegram
Telegram