न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
स्टोन क्रशर की हिस्सेदारी के विवाद में आधी रात को गोलियां तड़तड़ाईं जिसमें एक की मौत हुई है जबकि तीन गंभीर रूप से घायल,
उत्तराखंड में लगातार अपराधों का ग्राफ बढ़ रहा है सबसे ज्यादा अपराधों का ग्राफ उधम सिंह नगर में देखा जा रहा है जहां लगातार अपराधिक घटनाओं को अपराधी अंजाम दे रहे हैं ताजा मामला बाजपुर से सामने आया है जहां स्टोन क्रशर की हिस्सेदारी के विवाद में आधी रात को गोलियां तड़तड़ाईं जिसमें एक की मौत हुई है जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनको हायर सेंटर भेजा गया है वहीं घटना के बाद से बाजपुर में तनाव की स्थिति बनी हुई है ।
बाजपुर में मंगलवार की आधी रात को पिपलिया गांव में एक स्टोन क्रशर पर करीब डेढ़ करोड़ के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर गोलियां चलने लगी वारदात में एक पक्ष के युवक की गोली लगने से मौत हो गई है, जबकि कनिष्ठ प्रमुख समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के बाद से अस्पताल और बाजपुर में भारी फोर्स तैनात कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि बाजपुर के पहाड़पुर गांव निवासी कनिष्ठ प्रमुख तजिंदर सिंह का पिपलिया गांव स्थित एक स्टोन क्रशर को लेकर विवाद चल रहा है। करीब डेढ़ करोड़ रुपए के लेनदेन का मामला बताया जा रहा है। इसी को लेकर मंगलवार की शाम नेशनल हाईवे पर स्थित एक होटल में पंचायत भी हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।आरोप है कि जैसे हो डोर बेल बजाई घर के अंदर से तड़ातड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी गईं। जिसमें गोली लगने से कुलवंत सिंह की मौत हो गई, जबकि कनिष्ठ प्रमुख तजिंदर सिंह, मोहित अग्रवाल, हरप्रीत सिंह घायल हो गए।
सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ही मौके पर पहुंची पुलिस सभी को सरकारी अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने कुलवंत सिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि तजिंदर सिंह, मोहित व हरप्रीत सिंह को प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)