न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर से कोरोना की जांच शुरू हो गई है और चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले ही कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार को सतर्क कर दिया है.
जी हां, कोरोना वायरस ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। राज्य में आज 11 नए कोरोना मरीज मिले। कोरोना संक्रमण दर 1.41 प्रतिशत दर्ज की गई। यह पिछले 2 महीने में सबसे ज्यादा है। इससे पहले 24 फरवरी को संक्रमण दर 1.60 प्रतिशत थी। इस समय राज्य में कोरोना के 73 एक्टिव केस हैं। अल्मोड़ा, चमोली, चंपावत, पौड़ी, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और टिहरी में एक भी एक्टिव केस नहीं हैं। हम कह सकते हैं कि प्रदेश के टॉप पहाड़ी जिले कोरोना से सुरक्षित हैं|
आज सोमवार को 1371 सैंपल की रिपोर्ट आई, जिसमें से 1194 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है. 11 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें सबसे ज्यादा मरीज देहरादून में पकड़े गए और लोग कोरोना संक्रमित हैं जिनमें बेहद हल्के लक्षण हैं। सोमवार को 1371 सैंपल की रिपोर्ट आई, जिसमें से 1194 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 11 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। देहरादून में सबसे ज्यादा आठ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।
अच्छी खबर यह है कि बागेश्वर, चमोली, चंपावत, अल्मोड़ा, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, उधमसिंहनगर और उत्तरकाशी में कोई नया केस नहीं मिला है. यह अच्छी खबर है क्योंकि इन राज्यों में गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा पर्यटक आते हैं और चारधाम यात्रा भी शुरू हो जाती है। इस साल राज्य में कोरोना संक्रमण के 92312 मामले सामने आए हैं. जिसमें से 88746 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं|
इस साल 275 मरीजों की कोरोना वायरस से मौत भी हो चुकी है. एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं, ऐसे में आप भी सतर्क रहें. हमेशा कोरोना से बचाव से जुड़े नियमों का पालन करें। सरकार इस बात को भी ध्यान में रख रही है कि इस बार चारधाम यात्रा पर कोरोना का असर नहीं पड़ेगा क्योंकि पिछले दो साल से कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ है. इस बार सुरक्षा को लेकर अलर्ट है और एहतियात बरती जाएगी और चार धाम के लिए एसओपी भी जारी की जाएगी। यदि कोई पर्यटक अराजकता फैलाता और नियमों का पालन नहीं करता पाया जाता है तो उसे दंडित किया जाएगा।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)