न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने ट्रक और माल भी बरामद किया
भगवानपुर पुलिस ने 24 घंटे के बीच ट्रक चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने ट्रक और माल भी बरामद कर लिया है.
रुड़की: भगवानपुर पुलिस ने 24 घंटे के बीच ट्रक चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने ट्रक और माल भी बरामद कर लिया है. जिसकी कीमत करीब 45 लाख रुपये बताई गई है. घटना का खुलासा एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने किया है.
रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती 24 अप्रैल को श्रवण कुमार पुत्र कृष्ण लाल निवासी भगवानपुर का ट्रक सामान के साथ चोरी हो गया था. पीड़ित ट्रक स्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर चोरी की सूचना दी, जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ट्रक की तलाश शुरू करते हुए 24 घंटे के बीच भीतर चोरी का ट्रक और सामान बरामद कर लिया.
घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि अमीर बनने के लालच में दिनेश पुत्र अतर सिंह निवासी फिरोजाबाद एवं गौरव पुत्र भोपाल निवासी मुरादाबाद उत्तर प्रदेश ने ट्रक चोरी की योजना बनाई थी. लेकिन वो पुलिस की सतर्कता की वजह से कामयाब नहीं हो पाए. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया है. वहीं खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी हरिद्वार द्वारा प्रोत्साहित किया गया है.

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)