न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
कोटद्वार-पुलिंडा मोटर मार्ग पर मॉर्निंग वॉक के लिए गया था, लेकिन किसे पता था कि वहां मौत उसका इंतजार कर रही है।
कोटद्वार: उत्तराखंड में जंगली जानवर लोगों के लिए दहशत का सबब बने हुए हैं। कहीं लोग गुलदार के हमले में जान गंवा रहे हैं तो कहीं भालू और हाथियों का आतंक चरम पर है।
ताजा मामला पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार का है। जहां हाथी ने एक पुलिसकर्मी की जान ले ली। हाथी के हमले में जान गंवाने वाला पुलिसकर्मी कोटद्वार-पुलिंडा मोटर मार्ग पर मॉर्निंग वॉक के लिए गया था, लेकिन किसे पता था कि वहां मौत उसका इंतजार कर रही है। दुर्भाग्य से ऐसा ही हुआ। वापस लौटते वक्त हाथी ने पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया। हाथी के हमले में जान गंवाने वाले पुलिसकर्मी का नाम मनजीत सिंह है। वो देहरादून के विकासनगर क्षेत्र के रहने वाले थे।
सोमवार सुबह करीब 6 बजे मनजीत हर दिन की तरह अपने साथी के साथ मॉर्निंग वॉक के लिए कोटद्वार-पुलिंडा मोटर मार्ग पर गए थे। वापस लौटते वक्त एक हाथी ने मनजीत पर हमला कर दिया। हाथी से बचने की कोशिश में मनजीत दौड़ते हुए सड़क पर गिर पड़े। इस बीच वहां पहुंचे हाथी ने मनजीत को कुचल दिया। हाथी के हमले में गंभीर रूप से घायल मनजीत को बेस चिकित्सालय में लाया गया, लेकिन मनजीत की जान बच नहीं सकी। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हाथी के हमले में पुलिसकर्मी की मौत से पुलिस महकमे में शोक का माहौल है। बता दें कि कोटद्वार-पुलिंडा मार्ग पर हर दिन लोग बड़ी तादाद में मॉर्निंग वॉक के लिए जाते हैं, लेकिन अब यहां भी हाथी लोगों की जान लेने लगे हैं। हाथी के हमले में पुलिसकर्मी की मौत से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोगों ने वन विभाग से मामले का संज्ञान लेने की मांग की।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)