न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
राज्य की प्रमुख छह सड़कों को एनएच घोषित करने के लिए धामी सरकार की पहल,
प्रमुख 6 सड़कें जो नेशनल हाईवे घोषित करने के लिए प्रस्तावित की गई हैं
खैराना- रानीखेत
बुआखाल – देवप्रयाग
देवप्रयाग- गजा- खाड़ी
पांडुखाल- नागचुलाखाल- उफरैंखाल- बैजरों
बिहारीगढ़ – रोशनाबाद
लक्ष्मणझूला- दुगड्डा- नैनीडांडा- मोहान- रानीखेत
राज्य की प्रमुख छह सड़कों को एनएच घोषित करने का अनुरोध सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से किया गया है। मख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami की ओर से पहल किए जाने के बाद अब जल्द इन सड़कों के एनएच बनने की उम्मीद है…
उत्तराखंड ही छह प्रमुख सड़कों के जल्द राष्ट्रीय राजमार्ग में तब्दील होने की उम्मीद है। सैद्धांतिक स्वीकृति मिलने के बाद अब इन सड़कों का एनएच के रूप में नोटिफकेशन होने की संभावना है। इससे सड़कों की चौड़ाई बढ़ेगी और आम लोगों का सफर आरामदायक हो जाएगा। अलग अलग क्षेत्रों की आपस में दूरी भी घट जाएगी…

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)