न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
उत्तराखंड में बाहर से आए लोगों से जुड़ी जानकारी का सत्यापन अभियान,
चारधाम यात्रा से पहले उत्तराखंड सीएम धामी ने राज्य में बाहर से आए लोगों से जुड़ी जानकारी का सत्यापन अभियान चलाने की बात कही थी, जिसकू बाद गुरुवार से पुलिस ने सत्यापन के लिए सघन अभियान शुरू कर दिया है। इसी बीच नैनीताल से जो खबर आ रही है वह काफी चौंकाने वाली है। पुलिस वैरीफिकेशन अभियान के शुरू होते ही जनपद में कई टैक्सी और गाइड वाले गायब हो गए। ऐसे में यही माना जा रहा कि जिले में काफी। लोग अवैध तरीके से रहे हैं।
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में रोहिंग्या मुसलमानों की घुसपैठ की आशंकाओं के बीच पुलिस सतर्क हो गई है, जिसके बाद पुलिस की एक टीम रोहिंग्या मुसलमानों को चिन्ह्वित करने की योजना बना रही है। गुरुवार से जारी सत्यापन अभियान नैनीताल जिले में जारी है। अभी तक कुल 788 व्यक्तियों का किया गया सत्यापन किया गया और किरायेदार सत्यापन में अनियमितता पाए जाने पर 32 व्यक्तियों के 10–10 हजार के चलान किया गया, साथ ही पुलिस ने आगामी 10 दिवस के भीतर अपना सत्यापन करवाने के निर्देश दिए हैं।
इसी बीच जो चौंकाने वाली खबर आ रही वह काफी चौंकाने वाली है। दरअसल नैनीताल जिले में पुलिस वैरिफिकेशन शुरू होते ही कई टैक्सी और गाइड वाले गायब हो गए हैं। जिसे बाद यही संभावना जताई जा रही कि सत्यापन की खबर से अवैध लोगों ने अपने को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि सभी लोग बिना दस्तावेज के जिले में रह रहे हैं।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)