न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
हल्द्वानी, उधमसिंह नगर में और हरिद्वार में बुलडोजर से अतिक्रमण हटाने का कार्य,
भाजपा शासित राज्यों में अवैध तथा अतिक्रमणकारियों पर लगातार बुलडोजर चला रहा है। खासकर पड़ोसी राज्य यूपी में दुबारा सरकार बनने के बाद योगी आदित्यनाथ लगातार एक्सन में है। उत्तराखंड में भी हल्द्वानी, उधमसिंह नगर में और हरिद्वार में बुलडोजर से अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जा रहा है। इसी बीच अतिक्रमणकारियों को लेकर सीएम धामी ने बड़ा बयान दिया है।
अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई को लेकर अब सीएम धामी भी एक्सन में नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां भी अतिक्रमण या कुछ अनियमितताएं नजर आ रही हैं उससे निपटने के लिए न्याय पूर्ण तरीके से कार्य किया जा रहा है और जहां आवश्यक होगा वहां बुलडोजर या अन्य माध्यमों से काम लिया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि हम किसी पर जबरन बुलडोजर नहीं चला रहे। जहां लोगों ने अतिक्रमण और गड़बड़ी की है, उन्हीं स्थानों पर कार्रवाई हो रही है। हल्द्वानी में दो जगह, उधमसिंह नगर में और हरिद्वार में बुलडोजर चल चुका है। वहीं भाजपा के बुलडोजर कार्रवाई पर विपक्ष ने कई तरह के आरोप लगाए हैं।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)