न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
सोशल मीडिया जैसी काल्पनिक जिंदगी को वास्तविक जिंदगी मानकर कुछ लोग ऐसा कदम उठा लेते हैं,
ना जाने इस समाज की सोचने समझने की शक्ति कहां जा रही है। सोशल मीडिया जैसी काल्पनिक जिंदगी को वास्तविक जिंदगी मानकर कुछ लोग ऐसा कदम उठा लेते हैं कि जिसका बाद में उनके पास पछतावे के सिवाय कुछ शेष नहीं रह जाता। खासकर किशोरों को इससे सावधान रहने की जरूरत है। कहीं दूर बैठा एक अनजान शख्स उन्हें अपना शिकार बना लेता है। इसी तरह का मामला अल्मोड़ा जनपद का है। जहां नाबालिग लड़की फेसबुक फ्रेंड से मिलने हरियाणा पहुंच गई। जहां आरोपी ने किशोरी को बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। बरहाल पुलिस ने किशोरी को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
किशोरी ने बताया कि फेसबुक के जरिए हरियाणा के हिसार निवासी सोनू से जान पहचान हुई। आरोपी ने किशोरी को बहला-फुसलाकर हरियाणा बुलाया और बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने नाबालिग को सकुशल बरामद कर जनों के सुपुर्द कर दिया और आरोपी सोनू पुत्र महेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। नाबालिक के बयान पर आरोपी के खिलाफ पोक्सो अधिनियम तथा आईपीसी 376 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में अल्मोड़ा जेल भेज दिया है।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)