News Aap Tak

Bengali English Gujarati Hindi Kannada Punjabi Tamil Telugu
News Aap Tak
[the_ad id='5574']

कुख्याल गैंगस्टर की 153 करोड़ की चल अचल सम्पत्ति कुर्क,अपराधियों के विरूद्ध उत्तराखण्ड पुलिस की बड़ी कार्यवाही,

न्यूज़ आपतक उत्तराखंड

अशोक कुमार IPS, DGP के निर्देशन में उत्तराखण्ड पुलिस की एसटीएफ ने गैंगेस्टर यशपाल तोमर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। विवादित प्रापर्टी डीलर यशपाल तोमर से जुड़ी डेढ़ सौ करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली गई है।

एसटीएफ की राज्य गठन उपरांत गैंगस्टर अधिनियम 1986 के अंतर्गत अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई ,एक सौ त्रिपन करोड़ की चल-अचल सम्पत्ति की कुर्की के आदेश हुए जारी। एस. टी.एफ. उत्तराखंड ने गैंगस्टर यशपाल तोमर की एक सौ तिरेपन करोड़ उनतीस लाख (1532932822) की अचल व चल संपत्ति जिसमे लक्जरी वाहन में बुलेटप्रूफ फॉर्च्यूनर आदि को जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार के विधिवत आदेश से कुर्क कराया। एसटीएफ ने कुछ माह पूर्व वेस्ट यूपी के रहने वाले यशपाल तोमर को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उसके खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई थी। उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित ज्वालापुर और कनखल थाने में जमीनों से जुड़े दो अलग-अलग मुकदमे यशपाल तोमर के खिलाफ दर्ज हैं। उस पर जमीनों पर कब्जे और खरीद-फरोख्त में हेराफेरी के आरोप हैं।

News Aap Tak
Author: News Aap Tak

Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)

Share on whatsapp
WhatsApp
Share on facebook
Facebook
Share on twitter
Twitter
Share on telegram
Telegram