न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
पर्वतीय जिलों में दो दिन बारिश के आसार,
उत्तराखंड में पिछले दो दिनों में हुई बारिश से लोगों को थोड़ी राहत मिली जरुर थी लेकिन अगले दो दिन तक मौसम शुष्क रहेगा। जिससे प्रदेश के सभी शहरों में गर्मी बढ़ने के आसार हैं। राहत की बात यह है कि मौसम विभाग ने 20 अप्रैल से पर्वतीय जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के बाद शनिवार को राज्य के कुछ पर्वतीय जिलों में हल्की हल्की बारिश हुई थी, जबकि कुछ हिस्सों में मौसम शुष्क रहा था। जिसके बाद मौसम साफ रहेगा और चटक धूप खिलने के साथ इस दौरान प्रदेश के सभी क्षेत्रों में गर्मी बढ़ने के आसार हैं। पर्वतीय इलाकों में भी तापमान बढ़ेगा। 18 और 19 अप्रैल को राज्य के अनेक हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से 4 से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक पहुंचने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार परिवर्तित जिला उत्तरकाशी चमोली रुद्रप्रयाग बागेश्वर और पिथौरागढ़ में दो दिन 19 व 20 अप्रैल को गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। बारिश के साथ ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली गिरने आदि को लेकर येलो अलर्ट रहेगा, जबकि राज्य के मैदानी इलाकों में गर्मी से राहत नहीं रहेगी और मौसम शुष्क रहेगा।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)