न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
उत्तराखंड में उधमसिंह नगर के कलकत्ता फार्म चैकी अंतर्गत ग्राम बखपुर में शर्मनाक दहला देने वाली घटना
भले ही हम आज चांद सितारे में जाने की बात कर रहे हैं, लेकिन समाज की मानसिकता अब पहले से ज्यादा संकुचित होती जा रही है। महिलाओं, बच्चियों के खिलाफ हिंसा, दुष्कर्म और क्रूरता के बढ़ते मामले चिंता का विषय बनते जा रहा है। कड़े कानून लाने के बाद भी हम दुष्कर्म जैसै जघन्य अपराध को रोकने में नाकामयाब हो रहे हैं। देश में एक के बाद एक बच्चियों के दुष्कर्म और दर्दनाक हत्या की खबरें आ रही हैं। इसी तरह की एक खबर उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के किच्छा क्षेत्र से आ रही है, जहां 4 साल की बच्ची के साथ पहले दुष्कर्म किया और फिर गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार गत दिवस उधमसिंह नगर के कलकत्ता फार्म चैकी अंतर्गत ग्राम बखपुर में लगभग चार वर्षीय बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। बच्ची की मां खेत में कार्य करने गई थी और पिता गांव में ही किसी के निधन पर शोक करने गए थे। वापस घर आने पर जब बेटी नहीं मिली तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इसी दौरान पड़ोसियों नै बताया कि बच्चे का मौसेरा भाई अजय उसे बाइक पर बिठा कर अपने साथ ले जाते हुए दिखा, लेकिन जब परिजनों ने उसके घर जाकर बच्ची के बारे में पुछा तो उन्होंने नहीं मालूम होने की बात कह दी। जिस पर परिजनों ने पुलिस को बच्ची के गायब होने की सूचना दी।
4 साल के बच्ची के साथ दुष्कर्म
सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मौसेरे भाई अजय को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। शुरुआत में तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा लेकिन देर रात्रि मे वह पुलिस की सख्ती के आगे टूट गया और उसने बच्ची को अपने साथ ले जाने की बात कबूल कर ली तथा उसके साथ दुष्कर्म कर गला दबाकर हत्या कर शव को झाड़ी में फेंकने की बात कही। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 4 साल की बच्ची का शव बरामद किया और परिजनों को मामले की सूचना दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। इधर आक्रोशित ग्रामीणों ने युवक को उनके हवाले करने की मांग की।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)