न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
प्रेमी ने वीडियो कॉल के दौरान उसका अश्लील वीडियो बना लिया।
उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के सितारगंज से हैरतअंगेज करने वाला मामला सामने आया है, जहां तीन बहनों ने पहले एक महिला का अश्लील वीडियो वायरल कर दिया और जब पुछताछ के लिए पुलिस ने उन्हें कोतवाली बुलाया तो दो बहनों ने पुलिसकर्मी से मारपीट कर वर्दी फाड़ दी और फिर मौका पाकर कोतवाली से भाग गईं। फिलहाल तीनों महिलाओं के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार सितारगंज नगर के वार्ड नंबर 1 में किराए पर रहने वाली महिला का एक व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा। प्रेमी ने वीडियो कॉल के दौरान उसका अश्लील वीडियो बना लिया। महिला का आरोप है कि प्रेमी की पत्नी ने उसके तीनों बहनों के साथ मिलकर उसका अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी और उसके कुछ परिजनों को वीडियो भेजकर बदनाम किया जा रहा। महिला की शिकायत पर तीनों बहनों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया।
शिकायत पर आरोपी तीनों बहनों को कोतवाली बुलाया गया, जहां महिला हेल्प डेस्क में तैनात पुलिसकर्मी ज्योति शर्मा ने दोनों पक्षों को सुना। इसी दौरान पुलिसकर्मी ने जब मोबाइल दिखाने को कहा तो दो बहनों ने उत्तेजित होकर मारपीट पर उतारू हो गई। इसी दौरान महिला पुलिसकर्मी की वर्दी भी फट गई और चोटें भी आईं। इतना ही नहीं तीनो बहने मौके से भी फरार हो गई। महिला की तहरीर पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही महिला का वीडियो बनाने वाले आरोपी बहनों में से एक महिला के पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)