न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
लॉज के कमरे से मिला महिला का डेढ़ महीने पुराना सडा गला शव,जिस रूम में यह महिला रुकी थी उसके बेड के नीचे शव को छुपा कर रखा गया, मचा हड़कंप
देहरादून के जाखन क्षेत्र एक लॉज में महिला की हत्या का मामला सामने आया है. महिला का शव दीवान बॉक्स में सड़ा गला हुआ मिला. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है. हैरत की बात यह थी कि महिला का शव करीब दो से ढाई महीने पुराना बताया जा रहा है. सूत्रों की माने तो जिस रूम में यह महिला रुकी थी उसके बेड के नीचे शव को छुपा कर रखा गया था, जानकारी के अनुसार आस-पड़ोस के लोगों को जब ब्लॉक से तेज बदबू आने लगी तो उन्होंने इसकी शिकायत की जिसके बाद मौके पर पुलिस ने आकर कमरे को देखा तो महिला की बॉडी मिली.
हालांकि शव इतना पुराना है कि देखने पर यह बताना बहुत मुश्किल है की हत्या किस तरह की गई होगी, हम इसे हत्या इसलिए बता रहे हैं क्योंकि जिस तरीके से प्रथम दृष्टया यह सारा मामला लग रहा है वह सिर्फ हत्या की और ही इशारा कर रहा है आपको बता दें महिला यहां लॉज में एक किराये कमरे में पति के साथ रहती थी. जोकि जनवरी में उसे छोड़कर बंगाल चला गया था. बताया जा रहा है कि दोनों वेस्ट बंगाल के रहने वाले थे और महिला मसूरी में ही कार्यरत थी. वहीँ दूसरी तरफ मौके पर एसओ राजपुर सीओ डालनवाला एसपी सिटी देहरादून वह फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर अपनी कार्यवाही की पुलिस लॉज मालिकों से पूछताछ कर रही है और जल्द ही मामले के खुलासे के लिए जुट गई है

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)