न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
हरिद्वार में मालिक के 2 लाख रुपए लेकर फरार होने वाले मुनीम भाईयों को पुलिस ने यूपी से गिरफ्तार कर लिया गया है. इनका एक और भाई अभी फरार बताया जा रहा है. जिसकी धर पकड़ के प्रयास किये जा रहे हैं.
हरिद्वार: कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के आढ़त बाजार में वर्षों से एक दुकान पर नौकरी करने वाले दो भाइयों की नीयत दो लाख रुपए के लिए खराब हो गई. दोनों भाई दुकान से 2 लाख रुपये लेकर फरार हो गये थे. जिन्हें मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, पैसा उड़ाने में इनका तीसरा भाई अभी फरार है, जो दूसरे शख्स का एक लाख रुपए लेकर फरार है.
बता दें पुरानी सब्जी मंडी ज्वालापुर के आढ़ती मनोज कुमार की आढ़त पर खुर्जा बुलंदशहर निवासी दो भाई मुनीम का काम करते थे. कुछ दिन पहले मनोज ने दो लाख रुपए बैंक में जमा कराने के लिए दिए थे. जिसे लेकर दोनों भाई फरार हो गए थे. इस मामले में ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया गया था. जिसकी जांच उपनिरीक्षक महिपाल सैनी को दी गई थी.
मामले में बुलंदशहर पहुंचकर दबिश देते हुए आरोपी राजेश कुमार उर्फ राहुल, सोनू उर्फ मोहन पुत्रगण रमेश चंद्र निवासीगण शेख सराय आलम खुर्जा बुलंदशहर उत्तर प्रदेश को पुराना रामपुर तिराहा मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि खुर्जा बुलंदशहर में उनकी दुकान व मकान पर बैंकों से अत्यधिक लोन लेने के कारण सारी संपत्ति अलग-अलग बैंकों ने कुर्क कर ली गई थी. इसलिए दोनों भाई यहां आकर सुभाष नगर में रहने लगे. वे मनोज कुमार के यहां मुनीम गिरी का काम करने लगे. खर्चा अधिक होने के कारण उन्होंने आढ़तियों के पैसे में हेरफेर कर अपने खर्चे में प्रयोग करने लगे. हिसाब मांगने पर किराए का मकान छोड़कर परिवार सहित यहां से भाग गए.
एसएसआई नितेश शर्मा ने बताया कि इनका एक अन्य भाई सोनू उर्फ मोहन भी मुकेश शर्मा के यहां मुनीम गिरी का काम करता था. वह भी अपने मालिक मुकेश शर्मा का करीब एक लाख रुपए लेकर इन्हीं के साथ भाग गया था. उसका नाम भी मुकदमे में आया है. मोहित अभी फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है.

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)