न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
देहरादून: राज्य सरकार के गठन के बाद अलग-अलग विभागों में खाली पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है।
उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने भी लॉ ऑफिसर व एकाउंट्स ऑफिसर समेत तमाम पदों को भरने की कवायद शुरू कर दी है। यूपीसीएल ने अलग-अलग पदों पर भर्ती निकाली है। अगर आप भी यूपीसीएल में जॉब हासिल करना चाहते हैं तो इस मौके को हाथ से जाने ना दें। भर्ती संबंधी सारी जानकारी के लिए राज्य समीक्षा के साथ बने रहें। सबसे पहले पदों के बारे में जान लेते हैं। यूपीसीएल ने यह भर्ती अकाउंट ऑफिसर के 15 पद, लॉ ऑफिसर के 2 पद, पर्सनल ऑफिसर के 8 पद, सीनियर इंडस्ट्रियल इंजीनियर के 1 पद, असिस्टेंट इंजीनियर के 72, असिस्टेंट इंजीनियर सिविल ट्रेनिंग के 7 पदों को भरने के लिए निकाली हैं।
असिस्टेंट इंजीनियर के पदों के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। अकाउंट्स ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास एमबीए फाइनेंस की डिग्री होना जरूरी है। इसी तरह लॉ ऑफिसर के पद के लिए एलएलबी की डिग्री के साथ इच्छुक उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में 5 साल का एक्सपीरियंस भी मांगा गया है। सीनियर इंडस्ट्रियल इंजीनियर के पद को छोड़कर अन्य पदों के लिए उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के तहत इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा 42 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार यूपीसीएल की वेबसाइट https://upcl.org पर विजिट करें। आवेदन की अंतिम तारीख 16 अप्रैल 2022 है, इसलिए देर न करें। जल्द से जल्द आवेदन करें।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)