न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
हल्द्वानी में एक महिला ने अपने ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
हल्द्वानी: शहर की रहने वाली एक महिला ने अपने पति, सास, ससुर पर शारीरिक उत्पीड़न और दहेज मांगने का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि उसका ससुर उसके साथ अश्लील हरकतें करता है. इस काम मेें उसका पति भी ससुर का साथ देता है. महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
शहर के टीपी नगर पुलिस चौकी क्षेत्र की रहने वाली महिला ने बताया कि 16 फरवरी 2021 को अबोहर पंजाब में शादी हुई थी. शादी के दौरान परिवार वालों ने क्षमता के अनुसार दान-दहेज, जेवरात सहित ₹2000000 की नकदी दी. मगर शादी के बाद से पति सास-ससुर उसके साथ दुर्व्यवहार करने लगे. आये दिन उसके साथ मारपीट होती है.
महिला ने बताया कि एक दिन ससुर ने पायल देने के बहाने उसके साथ अश्लील हरकत की. जिसका उसने विरोध किया तो ससुर ने उसके साथ मारपीट की. महिला ने अपने ससुर पर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है. महिला ने कहा ससुर की हरकतों में उसका पति भी साथ देता है.
विमानमहिला ने बताया उसके ससुरालियों ने फॉर्च्यूनर कार की मांग भी की. ऐसा नहीं करने पर उसके साथ मारपीट की गई. जिसके बाद उसे घर से निकाल दिया गया. अब वो इस मामले को लेकर पुलिस के पास पहुंची है. हल्द्वानी प्रभारी हरेंद्र चौधरी ने बताया पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)