न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
फर्जीवाड़ा कर व्यक्ति बना दिया तीन कंपनियों का निदेशक,
देहरादून: दून के एक व्यक्ति को उनके फर्जी दस्तावेजों और जाली हस्ताक्षर से तीन कंपनियों का निदेशक बना दिया गया। पीड़ित की शिकायत पर नेहरू कालोनी पुलिस ने मामले में छह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नेहरू कालोनी थानाध्यक्ष प्रदीप चौहान ने बताया कि मुकेश कुमार गुप्ता निवासी साकेत कालोनी अजबपुर ने बुधवार को थाने में तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि संदीप कुमार निवासी गणेश नगर नई दिल्ली, साधना अग्रवाल निवासी प्रीत विहार नई दिल्ली, विनय कुमार वशिष्ठ निवासी सेक्टर-डी वसंत कुंज नई दिल्ली, अजय भारद्वाज निवासी आरडी सिटी सेक्टर-52 गुरुग्राम हरियाणा, रीता लांबा निवासी प्रथम तल मीनाक्षी गार्डन नई दिल्ली और निसार अहमद निवासी तृतीय तल लक्ष्मीनगर नई दिल्ली ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर उन्हें तीन कंपनियों का निदेशक नियुक्त कर दिया।
आरोप है कि उनके जाली हस्ताक्षर भी किए गए, जबकि उन्हें उक्त कंपनियों की कोई जानकारी नहीं है। शिकायतकर्ता को वेबसाइट के जरिये इस बात का पता चला।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)