न्यूज़ आपतक उत्तराखंड पौड़ी-देवप्रयाग
मंगलवार सुबह गढ़वाल से एक दुखद खबर सामने आई है। ट्रक खाई में गिरने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
पौड़ी देवप्रयाग में ट्रक हादसा
खबर के मुताबिक पौड़ी-देवप्रयाग मार्ग पर सौड़ के पास एक ट्रक दो सौ मीटर गहरी खाई में गिर गया। सूचना पर स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस और एसडीआरएफ ने तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाया और मौके से एक शव बरामद किया है। हादसे में मारे गए बाकी दो शवों का रेस्क्यू जारी है। अभी ये भी पता नहीं चल पाया है कि ट्रक में कुल कितने लोग सवार थे। फिलहाल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई है। वहीं घटना रात 3 बजे की बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि हादसे का शिकार हुआ ट्रक देवप्रयाग से पौड़ी जा रहा था। तभी देवप्रयाग सौड में ढाबे के पास दुर्घटना हो गई। पुलिस ने बताया कि खाई में नदी के दूसरी ओर से दो शव दिखाई दिए। जहां शव गिरे हैं, वहां उतरना भी काफी मुश्किल है। एक शव को तो निकाला जा चुका है, लेकिन बाकी दो शव निकालने में एसडीआरएफ की टीम को मश्कत करनी पड़ रही है

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)