News Aap Tak

Bengali English Gujarati Hindi Kannada Punjabi Tamil Telugu
News Aap Tak
[the_ad id='5574']

देशी-विदेशी पर्यटक एवं पर्वतारोहियों के लिए, गंगोत्री नेशनल पार्क आज से खुला,

न्यूज़ आपतक उत्तराखंड

देशी-विदेशी पर्यटक एवं पर्वतारोहियों के लिए, गंगोत्री नेशनल पार्क खुला

गंगोत्री नेशनल पार्क आज से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया. हर साल बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक एवं पर्वतारोही यहां पहुंचते हैं. यहां विभिन्न दुर्लभ प्रजाति के जंगली जानवर, चुनौतीपूर्ण ट्रैक व बर्फ पर्यटकों के लिए खासा आकर्षण का केंद्र रहते हैं.
उत्तरकाशी: गंगोत्री नेशनल पार्क आज से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया. अब पर्यटक नवंबर तक पार्क की सैर कर सकेंगे. विगत वर्ष कोरोना संक्रमण की वजह से गंगोत्री नेशनल पार्क में बहुत कम सैलानी पहुंचे थे. वहीं, पार्क प्रशासन को उम्मीद है कि इस बार बढ़ी संख्या में पर्यटक और पर्वतारोही गंगोत्री नेशनल पार्क का रुख करेंगे.
आज से गंगोत्री नेशनल पार्क को पर्यटकों और पर्वतारोहियों के लिए खोल दिया गया. वन महकमे को उम्मीद है कि पार्क खुलने के बाद पर्यटन और ट्रैकिंग व्यवसाय से जुड़े लोगों को कोरोना से हुए नुकसान की भरपाई करने में काफी मदद मिलेगी. दरअसल, गंगोत्री नेशनल पार्क के अंतर्गत गंगोत्री धाम सहित भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटी नेलांग-जाडुंग घाटी, गौमुख और देश की 7 हजार मीटर ऊंची कई चोटियां हैं, जिन पर हर साल हजारों पर्वतारोही, पर्वतारोहण और ट्रैकिंग करने के लिए पहुंचते हैं. पार्क करीब 2,390 वर्ग किमी के क्षेत्र में फैला हुआ है. साथ ही गंगोत्री नेशनल पार्क में गंगोत्री ग्लेशियर सहित दुर्लभ वन्य जीव स्नो लैपर्ड, भरल और भूरा हाथी के अलावा अन्य कई जानवरों के घर के रूप में भी जाना जाता है.
गंगोत्री नेशनल पार्क के उपनिदेशक आरएन पांडे ने कहा कि पार्क के गेट मुख्य कनखू बैरियर खोल दिये गए हैं. 2019-20 में पार्क को पर्यटकों और पर्वतारोहियों के पहुंचने से 60 लाख की आय हुई थी. गत वर्ष कोरोनाकाल में अनलॉक में छूट मिलने के बाद करीब 11 लाख की आय हुई थी. उन्होंने आगे कहा कि इस वर्ष भी हालांकि पर्यटनों की बढ़ने की उम्मीद है, लेकिन अगर सब ठीक रहा तो गंगोत्री नेशनल पार्क दोबारा पर्यटकों से गुलजार होने की उम्मीद है

News Aap Tak
Author: News Aap Tak

Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)

Share on whatsapp
WhatsApp
Share on facebook
Facebook
Share on twitter
Twitter
Share on telegram
Telegram