न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोला,अपर मुख्य सचिव से भ्रष्ट अधिकारियों की फाइल मांगी ,
सुबोध उनियाल ने सबसे पहले ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोला है जिनके खिलाफ जांच होने के बाद भी अब तक कार्यवाही नहीं हो पाई है। जी हां, उन्होंने अपर मुख्य सचिव से ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों की फाइल मांगी है। ऐसे में अब वन विभाग के अंतर्गत आने वाले ऐसे तमाम भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की तैयारियों में जुट चुके हैं। वन विभाग की जिम्मेदारी संभालने के बाद सुबोध उनियाल ने अपनी प्राथमिकताएं मीडिया के सामने बताईं। उन्होंने कहा कि विभाग में जितने भी भ्रष्ट अधिकारी हैं उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उनका कहना है कि विभाग में जिन भी भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ जांच पूरी हो चुकी है मगर अब तक कार्यवाही नहीं हो पाई है ऐसे अधिकारियों की फाइल उनके बारे मंगाई गई है। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ या तो निलंबन या फिर कंपलसरी रिटायरमेंट की कार्यवाही की जाएगी। सुबोध उनियाल ने कहा कि प्रदेश में जिस तरह की वनाग्नि की घटनाएं हो रही हैं ऐसे में उनकी प्राथमिकता है कि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जाए। उन्होंने ऐसे क्षेत्रों में वनाग्नि की घटना को लेकर उनकी तरफ से अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)