न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
अनजान युवक से दोस्ती करना युवती को भारी पड़ा गया।
फेसबुक के जरिए अनजान युवक से दोस्ती करना युवती को भारी पड़ा गया। युवक ने शादी का झांसा देकर युवती को घर से अपने साथ ले गया और फिर होटल में ठहराकर दुष्कर्म किया। कुछ दिनों बाद प्रेमी कहीं गायब हो गया और शादी से इंकार कर दिया। यह मामला है उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ का जहां पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ के बेरीनाग निवासी युवती की फेसबुक पर गुरपाल नामक युवक से दोस्ती हुई। इसके बाद दोनों के चैटिंग होने लगी और धीरे-धीरे प्यार परवान चढ़ने लगा। इसी दौरान गुरपाल ने युवती से शादी करने का वादा किया और 21 भी 2021 को युवती के घर पहुचा और शादी करने की बात कहकर अपने साथ ले गया, लेकिन युवक ने युवती को अपने घर शा ले जाकर एक होटल में ठहराया और की दिनों तक दुष्कर्म करते रहा।
कुछ समय तक शारीरिक संबंध बनाने के बाद युवती को छोड़कर प्रेमी चला गया और शादी करने से भी मना कर दिया। इस मामले में पीड़िता ने 12 जनवरी 2022 को बेरीनाग थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की और बीते मंगलवार को गुरपाल सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी बस्ती चनौली जिला रूपनगर, पंजाब को चण्डीगढ़ से गिरफ्तार किया गया।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)