न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
उत्तरकाशी। आने वाले यात्रा सीजन में श्रद्धालु गंगोत्री तक सुरक्षित यात्रा कर पाएंगे। जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से दो किलोमीटर दूर गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सक्रिय भूस्खलन जोन में रोड प्रोटेक्शन गैलरी का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। एक अप्रैल से यहां यातायात शुरू कर दिया जाएगा। इसके तहत सड़क के दोनों ओर आरसीसी की दीवार तैयार कर उस पर छत डाली गई है। इससे भूस्खलन के दौरान मलबा सड़क की बजाय खाई में गिरेगा और मार्ग बाधित नहीं होगा।
उत्तरकाशी के निकट चुंगी बड़ेथी नामक स्थान पर वर्ष 2010 से भूस्खलन जोन सक्रिय है। बरसात में अक्सर मलबा आने यहां यातायात बाधित रहता है। वर्ष 2017 में चार धाम आलवेदर रोड के तहत इस भूस्खलन जोन के ट्रीटमेंट की योजना बनाई गई। ट्रीटमेंट के तहत रोड प्रोटेक्शन गैलरी के निर्माण का निर्णय लिया गया।
दिसंबर 2020 में शुरू किया था गैलरी का निर्माण कार्य
इसकी जिम्मेदारी राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआइडीसीएल) को सौंपी गई। एनएचआइडीसीएल के महाप्रबंधक कर्नल दीपक पाटिल ने बताया कि यह गैलरी एक तरह की सुरंग है, जिसकी लंबाई 310 मीटर, चौड़ाई 10 मीटर और ऊंचाई 11 मीटर है। इसके निर्माण पर 28.3 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। दिसंबर 2020 में गैलरी का निर्माण कार्य शुरू किया गया था।
केवल रंग-रोगन का कार्य रह गया है शेष
उन्होंने बताया कि गैलरी पूरी तरह से तैयार है। केवल रंग-रोगन का कार्य शेष रह गया है। कर्नल पाटिल के अनुसार उत्तराखंड में यह अपनी तरह का पहला प्रयोग है। इससे पहले हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में हिमखंड से बचाव में यह प्रयोग सफल रहा है।
गैलरी दीवारों का होगा सौंदर्यीकरण
एनएचआइडीसीएल के महाप्रबंधक कर्नल दीपक पाटिल ने बताया कि रोड प्रोटेक्शन गैलरी की दीवार पर धार्मिक कथा का वर्णन करती चित्रकारी की जाएगी। वहीं नदी की तरफ वाले भाग में शीशम के पौधे लगाए जाएंगे। गैलरी के प्रवेश द्वार को भी भव्य बनाया जा रहा है।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)