न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
मानवता को शर्मसार करने वाली खबर
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के तरला आमवाला इलाके में तब हड़कंप मच गया, जब पुलिस ने यहां पास के जंगल से एक युवक का शव बरामद किया. शव की पहचान नरेंद्र उर्फ बंटी बताई गई, जो 16 मार्च से लापता चल रहा था. बंटी के परिजनों ने डालनवाला थाना में इसकी मिसिंग कंप्लेंट दर्ज कराई थी.
देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के तरला आमवाला इलाके में तब हड़कंप मच गया, जब पुलिस ने यहां पास के जंगल से एक युवक का शव बरामद किया. शव की पहचान नरेंद्र उर्फ बंटी बताई गई, जो 16 मार्च से लापता चल रहा था. बंटी के परिजनों ने डालनवाला थाना में इसकी मिसिंग कंप्लेंट दर्ज कराई थी. मामले की परत तब खुली जब 20 मार्च को थाना रायपुर में एक नाबालिग बालिका की मिसिंग कम्प्लेंट सामने आई. परिजनों की ओर से शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने उसकी खोजबीन शुरू की और नाबालिग को बरामद कर लिया.
युवती से पूछताछ के दौरान पुलिस को कुछ शक हुआ, जिसके बाद पुलिस ने युवती के साथ उसके प्रेमी आकाश से भी पूछताछ की. जिसके बाद पूरे मामले की हैरान करने वाली सच्चाई सामने आई. युवती ने पुलिस को बताया कि वह कुछ साल पहले नरेंद्र उर्फ बंटी से प्यार करती थी, लेकिन ब्रेकअप के बाद अब वह आकाश से प्यार करने लगी. लेकिन नरेंद्र ने उसका पीछा नहीं छोड़ा तो युवती और आकाश ने मिलकर उसकी हत्या की एक योजना बनाई.
युवती ने फिर मैसेंजर से नरेंद्र को कॉल किया और 16 मार्च को अपने घर बुलाया, जहां बाद दोनों ने गला दबाकर नरेंद्र की हत्या कर दी. इसके बाद अगले दिन 17 मार्च को नरेंद्र के शव को कपड़े में लपेटकर जंगल में दफना दिया. युवती की निशानदेही पर पुलिस ने बताई गई से नरेंद्र का शव बरामद कर लिया.
वहीं परिजनों का कहना है कि ‘पहले भी उन्होंने मृतक को समझाया था, लेकिन युवती के झांसे में आकर उसको मौत मिली है. पुलिस से यही दरख्वास्त की है कि दोनों आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले. वहीं मामले में थाना प्रभारी अमरजीत सिंह का कहना है कि दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है, जिनके निशानदेही पर युवक का शव बरामद किया गया है और अभी पूछताछ जारी है.

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)