न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
उत्तरकाशी मोरी विकासखंड के अंतर्गत एक दुखद हादसा, एक व्यक्ति की मौत,
उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में वाहन चलाना काफी मुश्किल भरा है। ऐसे में अनियंत्रित रफ्तार से गाड़ी चलाना किसी बड़े हादसे में तब्दील हो सकता है। आए दिन उत्तराखंड में सड़क हादसों की खबरें आती रहती है, जिसमें कई लोग असमय ही काल के मुंह में समा जाते हैं। ऐसी ही दुखद खबर उत्तरकाशी से आ रही है, जहां दो वाहनों की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति पुरोला निवासी बताया जा रहा है।
उत्तरकाशी पुलिस के अनुसार मोरी की ओर जा रही दो गाड़ियां आगे पीछे चलकर जा रही थी। इसी दौरान त्यूणी पुरोला हाईवे पर आगे की गाड़ी से एक व्यक्ति नीचे उतरा ही था कि पीछे से तेज गति से आ रहे वाहन ने सामने खाड़ी गाड़ी को टक्कर मार दी, जिसमें ग्राम सोंदाड़ी-पुरोला रविंद्र सिंह राणा (37) पुत्र सूरत सिंह राणा घायल हो गए। राजकीय अस्पताल मोरी पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद देहरादून रेफर किया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही व्यक्ति की मौत हो गई। इस खबर से पूरे गांव में मातम पसर गया। बहरहाल थाना पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई की।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)