न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
उत्तराखंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी को एक बार फिर से राज्य की कमान सौंप दी गई है और पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट की तलाश भी शुरू हो चुकी है।
कांग्रेस विधायक कर सकता है सीएम धामी के लिए सीट खाली
दरअसल पुष्कर सिंह धामी अपनी विधानसभा खटीमा से चुनाव हार गए थे। ऐसे में विधानसभा चुनाव 2022 में खटीमा सीट से हारे धामी को 6 महीने में विधानसभा का सदस्य बनना जरूरी है। ऐसे मुख्यमंत्री धामी के लिए सीट तलाशी अभियान शुरू हो चुका है। इसी बीच खबर आ रही है कि भाजपा नहीं बल्कि कांग्रेस विधायक पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट खाली कर सकता है। अब इसमें कितनी सच्चाई है यह तो कोई नहीं जानता मगर ऐसे कई मौके आ चुके हैं जब गैर विधायक सीएम के लिए विपक्षी दल में सेंध लगाकर ही विधानसभा जाने का रास्ता बनाया गया है। ऐसे में मुख्यमंत्री धामी के लिए सीट तलाश अभियान से कांग्रेस में भी खासी बेचैनी दिखाई दे रही है। हालांकि भाजपा के अंदर भी मुख्यमंत्री धामी के लिए कई विधायक अपनी सीट कुर्बान करने के लिए तैयार हो रखे हैं। मुख्यमंत्री जब खटीमा से हारे उस वक्त ही कई विधायकों ने धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने का ऐलान कर दिया था। मगर भाजपा का एक वर्ग चाहता है कि अपने विधायक की बजाय कांग्रेस के किसी विधायक सीट खाली करवाई जाए।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)