न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
वाणिज्य और उद्योग जगत के लोगों को सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग की आशंका रहती है. ऐसे में सरकार को निवेशकों और उद्योगपतियों को सुरक्षित माहौल दे,
लोक सभा में वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान महाराष्ट्र की राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि वे अच्छे फैसलों की तारीफ जरूर करेंगी, लेकिन उद्योग जगत कि चिंताओं का निराकरण भी सरकार का दायित्व है. सुले ने एक उद्योगपति का नाम लिए बिना कहा कि उन्हें सरकार की कार्रवाई का भय सताता है. ऐसे में सरकार को सुरक्षित माहौल मुहैया कराने की ओर ध्यान देना चाहिए.
नई दिल्ली : आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई को लेकर आलोचकों के निशाने पर रही केंद्र सरकार को आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) सांसद सुप्रिया सुले ने आईना दिखाने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि वाणिज्य और उद्योग जगत के लोगों को सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग की आशंका रहती है. ऐसे में सरकार को निवेशकों और उद्योगपतियों को सुरक्षित माहौल देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि कानूनों का उल्लंघन होने पर कार्रवाई की जाए, लेकिन किसी को प्रताड़ित करने के लिए कानून और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग नहीं किया जाना चाहिए. सुप्रिया सुले ने कहा, वे उम्मीद करती हैं कि लोक सभा में उद्योग जगत के जिस मित्र का वे जिक्र कर रही हैं, आज उनके संबोधन के बाद उसके खिलाफ छापेमारी जैसी कार्रवाई न हो जाए.
लोक सभा में वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान महाराष्ट्र की बारामती लोक सभा सीट से एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया 2014 के पहले भी टीकों के मामले में उल्लेखनीय योगदान देती रही है. ऐसे में सरकार को पहले की सरकारों के कार्यकाल में हुई प्रगति को रेखांकित करने में संकोच नहीं करना चाहिए.

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)