News Aap Tak

Bengali English Gujarati Hindi Kannada Punjabi Tamil Telugu
News Aap Tak
[the_ad id='5574']

सभी देहरादून वासी आज ध्यान रखें मुख्यमंत्री शपथ समारोह के दौरान रहेगा यह ट्रैफिक प्लान, कहीं आप ट्रैफिक में फस न जाएं….!

न्यूज़ आपतक उत्तराखंड

मुख्यमंत्री उत्तराखंड शपथ समारोह,

देहरादून : आज मुख्यमंत्री सहित कैबिनेट मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय मंत्रियों सहित अन्य वीवीआईपी पहुंचेंगे। इस समारोह के चलते यातायात व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था निम्नवत रहेगी।

जीरो जोन व्यवस्था
1- परेड ग्राउण्ड के चारों ओर पेसिफिक तिराहा, बुद्धा चौक, मनोज क्लिनिक, सर्वे चौक सभी प्रकार के वाहनों के लिये जीरो जोन रहेगा।
2- परेड ग्राउण्ड के चारों ओर किसी भी प्रकार की रेहड़ी-ठेली आदि नहीं लगेंगी।
3- सर्वे चौक से कोई भी वाहन परेड ग्राउण्ड की ओर नहीं जायेगा, बल्कि आराघर / बेनी बाजार की ओर भेजा जायेगा।
4- बुद्धा चौक व दर्शनलाल चौक से कोई भी वाहन परेड ग्राउण्ड की ओर नहीं जायेगा बल्कि घण्टाघर / तहसील चौक की ओर भेजा जायेगा।
5- ओरिएन्ट चौक और पेसिफिक तिराहा से कोई भी वाहन परेड ग्राउण्ड की ओर नहीं जायेगा बल्कि घण्टाघर / दिलाराम चौक की ओर जा सकेगा।

जनसभा में सम्मिलित होने वाले वाहनों के लिए रुट / पार्किंग व्यवस्था
1- ऋषिकेश, टिहरी, थानो, रायपुर से आने वाले वाहन सहस्त्रधारा क्रासिंग तक आ सकेंगे। यहां सवारी उतारने के पश्चात सहस्त्रधारा क्रासिंग से थाना रायपुर से पूर्व नानकसर गुरूद्वारा के पास स्थित ग्राउण्ड में वाहनों को पार्क किया जायेगा।
2- हरिद्वार की ओर से आने वाले वाहनों को रिस्पना पुल – धर्मपुर चौक से बन्नू स्कूल ग्राउण्ड / गुरु नानक इण्टर कॉलेज ग्राउण्ड में पार्क करवाया जायेगा, पार्किंग भर जाने की स्थिति में बसों को न्यू बीजेपी कार्यालय ग्राउण्ड, रिंग रोड में पार्क कराया जायेगा।
3- चकराता / विकासनगर से आने वाले वाहन (बस) सवारियों को बिन्दाल पुल पर उतारकर “द दून स्कूल” के सामने खाली भूमि पर बसों को पार्क करवाया जायेगा। साथ ही छोटे वाहन (मैक्सी / पिकअप / यूटीलिटी) से आने वाले वाहनों को बिन्दाल चौक से दाहिने मुड़ते हुए तिलक रोड स्थित नगर स्वास्थ्य केन्द्र / पूर्व कार्यालय HNBGU के निकट मैदान में पार्क करेंगे। उक्त पार्किंग भर जाने की स्थिति में बसों को महिन्द्रा ग्राउण्ड, ओएनजीसी ग्राउण्ड कौलागढ़ चौक में पार्क किया जायेगा।

विक्रमों के लिये रुट / डायवर्जन व्यवस्था
– 02 नम्बर रूट (रायपुर रूट) के समस्त विक्रम सहस्त्रधारा क्रासिंग से वापस कर दिये जायेंगे।
– 03 नम्बर रूट (धर्मपुर रूट) के समस्त विक्रम धर्मपुर चौक से आराघर टी जंक्शन से वापस रिस्पना की ओर भेजे जायेंगे।
– 05/08 नम्बर रूट (आईएसबीटी रूट) के समस्त विक्रम वाहन रेलवे गेट से वापस कर दिये जायेंगे ।
– प्रेमनगर रूट के समस्त विक्रम बिन्दाल तिराहा से वापस कर दिये जायेंगे।
– 01 नम्बर रूट (राजपुर रोड) के समस्त विक्रम दिलाराम चौक से यू-टर्न लेकर वापस होंगे।

सिटी बसों के लिये रुट / डायवर्जन व्यवस्था
– प्रेमनगर से रायपुर जाने वाली सिटी बसें बल्लूपुर से आईएसबीटी से जोगीवाला से रिंग रोड से लाडपुर से रायपुर आ-जा सकेंगी।
– डोईवाला से देहरादून आने वाली सिटी बसें रिस्पना पुल – आईएसबीटी – सहारनपुर चौक – प्रिन्स चौक से वापस डोईवाला की ओर जा सकेंगी।
रायपुर से गुल्लर घाटी जाने वाली सिटी बसें रायपुर – आईएसबीटी – रिस्पना-गुल्लर घाटी की ओर जा सकेंगी।
– मुख्य बैरियर / डायवर्जन प्वाइंट कार्यक्रम स्थल में सम्मिलित होने के लिये बाहर से आने वाले वाहनों को निम्न बैरियर प्वाइंट्स से आगे प्रवेश नही दिया जायेगाः-
1- दिलाराम चौक

2- धर्मपुर चौक

3- बिन्दाल पुल तिराहा

4- सहारनपुर चौक

5- सहस्त्रधारा क्रासिंग।

News Aap Tak
Author: News Aap Tak

Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)

Share on whatsapp
WhatsApp
Share on facebook
Facebook
Share on twitter
Twitter
Share on telegram
Telegram
Recent Posts