न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
देहरादून।
नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व अन्य गणमान्य अतिथि गणों के शामिल होने के मद्देनजर सुरक्षा में नियुक्त किए गए समस्त पुलिस बल की वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की ओर से पुलिस लाइन देहरादून में ब्रीफिंग की गई।
ब्रीफिंग के दौरान वी मुरुगेशन अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था, संजय गुंज्याल, अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना, करन सिंह नगन्याल पुलिस उप महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र, जन्मेजय खंडूड़ी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने ड्यूटी में लगने वाले समस्त पुलिस बल को निर्देशित किया की वीवीआइपी ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय से तीन घंटा पूर्व अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर अपनी ड्यूटी के संबंध में जानकारी प्राप्त कर लें।
ड्यूटी स्थल व उसके आस-पास के स्थान को भली-भांति चेक कर लिया जाए। कोई भी संदिग्ध वस्तु मिलने पर उसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को दी जाए। केवल अधिकृत व्यक्तियों व उनके वाहनों को ही अंदर जाने की अनुमति दी जाए।
वीवीआइपी से मिलने वाले व्यक्तियों पर भी सुरक्षा की दृष्टि से कड़ी नजर रखी जाए एवं पूर्व में नामित व्यक्तियों को ही एंटी सबोटाज चेकिंग के बाद कार्यक्रम स्थल में जाने की अनुमति दी जाए।
इसके अतिरिक्त कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश मार्गों पर नियुक्त प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को भली भांति चेक करने के बाद ही कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश की अनुमति दी जाए।
जनसभा में आने वाले लोगों को पूर्व निर्धारित स्थान पर ही बैठने की अनुमति दी जाए। अनावश्यक रूप से किसी भी व्यक्ति को बैरिकेटिंग आदि के ऊपर खडा न होने दें। कार्यक्रम समाप्ति के बाद उपस्थित भीड़ के वीवीआईपी की ओर जाने अथवा एक साथ बाहर निकलने की स्थिति में किसी प्रकार की भगदड़ न हो।
इसके दृष्टिगत नियुक्त पुलिस बल को लाउड हेलरों के माध्यम से लोगों को संयमित होकर कार्यक्रम स्थल से बाहर जाने तथा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पूर्व में ही सुरक्षा के समुचित प्रबंध किए जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही ड्यूटी पर लगने वाले समस्त कर्मियों को निर्देशित किया गया कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का बिल्कुल इस्तेमाल ना किया जाए एवं ना ही बिना बताए अपने ड्यूटी प्वाइंट को छोड़ा जाए।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)