न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
परेड ग्राउंड में होगा शपथ समारोह,आखिरकार एक बार फिर पुष्कर सिंह धामी पर विश्वास जताया।
उत्तराखंड: की पांचवीं विधानसभा चुनाव के बाद सबकी निगाहें इस ओर टिकी हुई थी कि सूबे का नया मुख्यमंत्री कौन होगा। दरअसल इसके पीछे की वजह यह थी की सीएम के उम्मीदवार पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट से चुनाव हार गए, जिसकी वजह से भाजपा आलाकमान करीब दो सप्ताह तक नए मुख्यमंत्री को लेकर मंथन करते रहे और आखिरकार एक बार फिर पुष्कर सिंह धामी पर विश्वास जताया।
सोमवार से उत्तराखंड में सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई। राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने सुबह 10 बजे नए प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत को राजभवन में शपथ दिलाई और प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत वंशीधर भगत ने विधायकों को विधानसभा में शपथ दिलाई। यह राज्य में पहली बार हुआ जब मुख्यमंत्री और मंत्रीमंडल से पहले विधायक शपथ ले रहे हैं।
बता दें कि सोमवार को ही बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी। दोपहर 1:30 बजे क्षा मंत्री राजनाथ सिंह केंद्रीय पर्यवेक्षक और विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी सह पर्यवेक्षक के रूप में देहरादून पहुंचे और 4 बजे विधायक दल की बैठक की गई। बैठक में पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगी और परेड ग्राउंड में उनका शपथ समारोह होगा।
मुख्यमंत्री के नाम घोषित होने के साथ ही 23 मार्च को शपथग्रहण समारोह होगा, जो राजभवन की बजाय परेड ग्राउंड में आयोजित होगा। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी आमंत्रित किया गया है और विपक्ष को भी शपथ समारोह का न्यौता दिया गया है।
मुख्यमंत्री के नाम घोषित होने के साथ ही 23 मार्च को शपथग्रहण समारोह होगा, जो राजभवन की बजाय परेड ग्राउंड में आयोजित होगा। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी आमंत्रित किया गया है और विपक्ष को भी शपथ समारोह का न्यौता दिया गया है।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)