न्यूज़ आपतक डमटा यमुनोत्री उत्तराखंड
मीडिया सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर
ब्रेकिगं : यमुनोत्री राष्ट्रीय मार्ग के डामटा में सड़क हादसा, एक की मौके पर ही मौत, 11 लोग सवार होने की सूचना।
NH-123 पर डामटा से नौगांव की तरफ स्थान रिखाऊ खड्ड के पास एक वाहन गिरने की सूचना है। वाहन में लगभग 11 लोग सवार बताया गया हैं। उक्त स्थान पर डामटा पुलिस मौके पर हैं। बडकोट SDRF एवं नैनबाग व नौगांव से 108 सेवा मौके के लिए रवाना। कुछ घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केद्रं नौगांव लाया जा रहा है।
ट्रक और वाहन की बताई जा रही है टकर। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी और एक वाहन के नीचे दबे होने की खबर बताई जा रही है।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)