न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
होली के त्योहार के दौरान उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद में बवाल
होली के त्योहार के दौरान उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद में बवाल हो गया। हरिद्वार के लालढांग में होली पर्व मनाने गए लालढ़ांग मंडल अध्यक्ष आलोक द्विवेदी ने आरोप लगाया कि होली त्योहार मनाते समय मुस्लिम भीड़ ने उनपर हमला कर दिया, वहीं मुस्लिम समुदाय का आरोप है कि गांव की मस्जिद से नमाज पढ़ने के के बाद जैसै ही वह बाहर आए, हिन्दू समुदाय के कुछ लोगों ने उनपर हमला कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को हिरासत में लिया। दोनों पक्षों से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली है।
श्यामपुर थाना पुलिस के अनुसार भाजपा के लालढ़ांग मंडल अध्यक्ष आलोक द्विवेदी ने शिकायत देकर बताया की होली मनाने के लिए वह लालढांग में आए हुए थे और अपने साथियों के साथ होली का त्योहार धूमधाम से मना रहे थे। इसी दौरान मुस्लिम भीड़ ने उन पर हमला कर दिया। मुस्लिम समुदाय के अंसारी मुस्तकीम, नजर हसन अपने साथियों के साथ मिलकर होली मनाने वालों पर हमला कर दिया। आरोप है कि हमले के दौरान सुनील सैनी के सिर पर अब्दुल सलाम ने ईंट से वार किया और गले से सोने की चैन निकाल ली।
दूसरी तरफ लालढांग निवासी अरबाज ने शिकायत देकर बताया कि शुक्रवार दोपहर को नमाज़ अदा करने के बाद जैसे ही वह बाहर आया, तो वहां हिन्दू समाज के आठ-दस लोग हथियार सहित खड़े हुए थे और उन्होंने सभी नमाजियों पर हमला कर दिया। जिसमें एक व्यक्ति का सिर भी फट गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचे और सभी को हिरासत में लेकर थाने में बिठा दिया। दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने क्रॉस एफ आई आर दर्ज की है।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)