न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
उत्तराखंड में पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सह-पर्यवेक्षक का जिम्मा केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी को सौंपा
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की है. वहीं, भाजपा संसदीय बोर्ड उत्तराखंड में पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सह-पर्यवेक्षक का जिम्मा केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी को सौंपा है. भाजपा को इस बार 47 सीटों पर जीत मिली है. वहीं, कांग्रसे 19 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही है. इसके अलावा बसपा को दो और दो सीट पर निर्दलीय जीते हैं. हालांकि भाजपा की जीत के बाद भी सीएम पुष्कर सिंह धामी का खटीमा से चुनाव हार जाना पार्टी के टेंशन बन गया है.
नई दिल्ली/देहरादून. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने राज्य के लिए अपने पर्यवेक्षकों के नामों का ऐलान कर दिया है. उत्तराखंड में पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सह-पर्यवेक्षक का जिम्मा केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी को सौंपा गया है.
इसके अलावा भाजपा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास को यूपी के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. जबकि केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और नरेंद्र तोमर को क्रमश: मणिपुर और गोवा में सरकार गठन के लिये पर्यवेक्षक के तौर पर भेजा जा रहा है.
माना जा रहा है कि उत्तराखंड में सरकार गठन का काम होली के बाद होगा. वैसे भाजपा ने पांच साल बाद सरकार बदलने के मिथक तोड़ते हुए फिर से सत्ता में वापसी की है. भाजपा को इस बार 47 सीटों पर जीत मिली है. वहीं, कांग्रसे 19 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही है. इसके अलावा बसपा को दो और दो सीट पर निर्दलीय जीते हैं. हालांकि भाजपा की जीत के बाद भी सीएम पुष्कर सिंह धामी का खटीमा से चुनाव हार जाना पार्टी के टेंशन बन गया है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, शीर्ष नेतृत्व किसी विधायक को ही मुख्यमंत्री बनाए जाने के पक्ष में है, जिसमें से पहला नाम कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और दूसरा नाम में धन सिंह रावत का है. दोनों ही नाम अगले मुख्यमंत्री के तौर पर राजनीतिक गलियारों में तैर रहे हैं, लेकिन सबकी निगाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा की पसंद पर टिकी हुई हैं, क्योंकि अंतिम फैसला उन्हें ही करना है.
वहीं, उत्तराखंड के कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को कहा कि सरकार गठन की प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही विधानमंडल दल की बैठक होगी. उसके बाद नई सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
इन विधायकों ने की है इस्तीफे की पेशकश
धामी को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए बीजेपी के अब तक पांच विधायक उनके लिए अपनी सीट छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं, जिनमें चंपावत के विधायक कैलाश गहतोड़ी, जागेश्वर के मोहन सिंह मेहरा, लालकुंआ के डॉक्टर मोहन सिंह बिष्ट, रूड़की के प्रदीप बत्रा और खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के नाम शामिल हैं.

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)