न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
सच को बयां करती कहानी, जो आज के समाज में निरंतर होती रहती है,
राजस्थान के जयपुर में पति-पत्नी के बीच सुहागरात पर ही अजीबो-गरीब घटना घट गई. इस घटना से पति सदमे में तो नहीं गया, लेकिन उसकी हालत खराब हो गई. दरअसल, सुहागरात के लिए जैसे ही वह कमरे में गया तो पत्नी को देखकर उसके होश उड़ गए. पत्नी घूंघट हटाकर बैठी थी और उसका पारा चढ़ा हुआ था. उसने गुस्से में पति से कहा- गेट आउट, मैं किसी और की अमानत हूं. अब पति, पत्नी और उसके प्रेमी से बचने के लिए थाने के चक्कर लगा रहा है. पत्नी उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही है, तो वहीं प्रेमी जान से मारने की धमकी दे रहा है.
जयपुर. बड़े अरमानों के साथ चार माह पहले शादी करने वाला युवक अब पत्नी और उसके प्रेमी से बचाने की पुलिस से गुहार लगा रहा है. जयपुर में पत्नी से परेशान एक पति ने विश्वकर्मा थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़ित पति का कहना है पत्नी उसको झूठे केस में फंसाने और उसका प्रेमी मारने की धमकी दे रहा है. पत्नी से परेशान पति अब पुलिस थाने के चक्कर लगा रहा है.
पीड़ित पति का कहना है कि दोनों परिवारों और पत्नी की सहमति से हंसी-खुशी शादी हो गई थी. इसके बाद ही पत्नी ने इस बात का खुलासा पति के सामने किया कि वह किसी अन्य युवक से प्रेम करती है. पीड़ित पति ने पुलिस को बताया कि 17 नवम्बर 2021 को उसकी शादी हुई थी. शादी पारिवारिक और दोनों की सहमति के साथ हुई. शादी के बाद सुहागरात मनाने के लिए जब वह पत्नी के पास कमरे में गया तो पत्नी गुस्से में बोली- गेट आउट, यहां से चले जाओ. उसने सुहागरात से ही इनकार कर दिया. उसने बताया वह अशोक नामक युवक से प्रेम करती है और उसी की ही होकर रहेगी. पत्नी ने बताया कि उसकी शादी घरवालों ने जबरदस्ती की है.
बेटी को समझाने के बजाए ससुरालवाले उसे ही डांटने लगे
यह सुनकर पति को सदमा लग गया. उसने पत्नी की समझाइश के लिए अपने ससुरालवालों से बात की. ससुरालवाले अपनी बेटी को समझाने के बजाए पीड़ित को ही डांटने लगे. इसके बाद पीड़ित पति ने पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाई है कि उसे अपनी पत्नी और उसके प्रेमी से बचा लो, उसकी जान खतरे में है. पत्नी उसे कभी भी किसी भी तरह के मुकदमे में फंसा सकती है. पीड़ित युवक ने जयपुर के विश्वकर्मा थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
प्रेमी बोला- पत्नी को परेशान किया तो जान से मार दूंगा
पीड़ित हरमाड़ा थाना इलाके के बढारणा रोड़ स्थित पंच कॉलोनी में रहता है. पीड़ित पति का कहना है कि पत्नी के प्रेमी अशोक से समझाइश करके पत्नी से दूर रहने को कहा था, लेकिन उसने बात मानने से इनकार कर दिया. इतना ही नहीं पत्नी के प्रेमी अशोक ने पत्नी को किसी भी तरह से परेशान करने, संबंध बनाने पर उसे जान से मारने की धमकी दी. तीन महीने तक परेशान रहने के बाद पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया है.
अब पति को झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी
पीड़ित युवक ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पिछले तीन महीनों में उसने अपनी पत्नी को खूब समझाया लेकिन वह मान नहीं रही. हर बार वह यही कहती है कि वह तो अपने प्रेमी की है और उसी की होकर रहेगी. बार-बार समझाने पर मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकियां भी देने लगी है. पत्नी का प्रेमी अशोक भी चुप रहने की नसीहत देता है और कुछ भी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी देता है. एक बार अशोक ने पीड़ित के घर आकर उसके साथ मारपीट भी की थी. विश्वकर्मा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)