न्यूज़ आपतक उत्तराखंड
Pushkar Singh Dhami
इस वक्त उत्तराखंड के सीएम की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। देखना है आगे क्या होता है।
Tele Himalaya खटीमा: माना जा रहा है कि उत्तराखंड के अगले सीएम पुष्कर सिंह धामी ही होंगे। पब्लिक की पसंद और युवा नेतृत्व को देखते हुए बीजेपी अब किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती।
पिछले साल जुलाई में हुए सत्ता परिवर्तन के बाद बीजेपी ने धामी को राज्य की कमान सौंपी थी। इसके बाद धामी ने राजनीतिक कौशल का परिचय देकर पार्टी हाईकमान का ध्यान खींचने में सफलता पाई थी। यही वजह है कि पार्टी ने साफ कर दिया था कि विधानसभा चुनाव में धामी ही उसका चेहरा होंगे। पुष्कर सिंह धामी ही मेहनत का ही नतीजा रहा कि बीजेपी स्पष्ट बहुमत से सत्ता में आ गई, लेकिन वो अपना दुर्ग नहीं बचा पाए। इसके बाद भी मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अब तक करीब 6 विधायक पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट छोड़ने को तैयार हो गए हैं। इसमें कैलाश गहतोड़ी, विधायक मोहन सिंह मेहरा, विधायक सुरेश गड़िया, विधायक राम सिंह कैड़ा जैसे नाम शामिल हैं। खबर ये भी मिल रही है कि खानपुर विधायक उमेश शर्मा ने भी पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट छोड़ने की बात कही है। वहीं इससे पहले मसूरी विधायक गणेश जोशी कह चुके हैं कि पुष्कर सिंह धामी को ही उत्तराखंड अगला सीएम होना चाहिए। माना जा रहा है कि बहुत जल्द भाजपा हाईकमान मुख्यमंत्री के चेहरे पर फैसला ले सकता है।

Author: News Aap Tak
Chief Editor News Aaptak Dehradun (Uttarakhand)